डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर से बड़ी खबर है। जालंधर में माता रानी चौक पर मॉडल हाउस रोड पर स्थित खन्ना फास्ट फूड (Khanna Fast Food) के नूडल्स में मरा हुआ चूहा निकला है। अगर आप भी बाहर से खाने पीने की वस्तुएं मंगवाते हैं, तो जरा सावधान रहें।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
माडल हाउस में माता रानी चौक के पास रहने वाले नवीन ने बताया कि उसके बड़े भाई का बर्थडे था। उन्होंने केक काटने के बाद घर पर Khanna Fast Food से नूडल्स का ऑर्डर दिया। जब नूडल्स प्लेटों में डाल कर खा रहे थे तो अचानक बीच में चूहे का बच्चा दिखाई दिया। घर में उनकी भाभी ने कुछ नूडल्स खा लिए थे। जैसे ही उन्हें पता चला कि इसमें चूहा था तो उनकी सेहत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया।
माता रानी चौक के पास मॉडल हाउस रोड पर जिस दुकान से नूडल्स मंगवाए थे, नवीन नूडल्स लेकर उस दुकानदार के पास पहुंचा। पहले तो दुकानदार अपने पांव पर पानी न पड़ने दे और मानने को ही राजी नहीं था कि उसके यहां से गए नूडल्स में से चूहा निकला है। जब युवक ने सारे वीडियो दिखाए तो दुकानदार मान गया।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
दुकानदार ने कहा कि हो सकता है कि कहीं गलती से कोई चूहे का बच्चा आ गया हो। इसके बाद दुकानदार ने मामले को ठंडा करने के लिए नवीन को कहा कि जो भी घर के लोग नूडल्स खाने से बीमार हुए हैं, उनके इलाज का सारा खर्च वह भरेगा। जब मीडिया कर्मचारियों ने दुकानदार से बात करनी चाही तो वह कोई जवाब दिए बिना मौके से गायब हो गया।
आपको बता दें कि इससे पहले माईहीरा गेट स्थित स्वीटी जूस बार (Sweety Juice bar) के नूडल्स में बिच्छू निकला और उसके बाद जूस के पैकेट में काकरोच निकला था। जिसे लेकर जमकर हंगामा हुआ। इसके बाद सेहत विभाग की टीम ने यहां चैकिंग की तो किचन गंदा पाया गया था।
VIDEO- जालंधर के Sweety Juice Bar के प्रोडक्ट में निकला काकरोच






