Punjab News: PSPCL ने बिजली चोरी के 2,075 मामले पकड़े, 4.64 करोड़ रुपये का लगाया जुर्माना: बिजली मंत्री हरभजन सिंह ETO

Purnima Sharma
4 Min Read
Harbhajan Singh ETO

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: बिजली चोरी के खिलाफ मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Mann) की अगुवाई वाली पंजाब सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत शनिवार को पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSPCL) के पांच ज़ोन अमृतसर, बठिंडा, लुधियाना, जालंधर और पटियाला में विशेष चेकिंग मुहिम चलाई गई।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

आज यहां जारी एक प्रेस बयान में यह जानकारी देते हुए पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ (Harbhajan Singh ETO) ने बताया कि यह चेकिंग मुहिम पीएसपीसीएल के वितरण और प्रवर्तन विंग द्वारा संयुक्त रूप से चलाई गई।

Bhagwant-Mann
Bhagwant-Mann

इस चेकिंग के दौरान पांचों ज़ोन में कुल 28,487 बिजली कनेक्शनों की जांच की गई। इन जांचे गए कनेक्शनों में से बिजली चोरी के कुल 2,075 मामले पकड़े गए और संबंधित उपभोक्ताओं पर 4.64 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया।

बिजली चोरी के 438 मामले सामने आए

ज़ोन-वार विवरण देते हुए कैबिनेट मंत्री ने बताया कि अमृतसर ज़ोन में बिजली चोरी के 438 मामले सामने आए हैं और बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं पर 1.10 करोड़ रुपये का जुर्माना किया गया। बठिंडा ज़ोन में 527 मामले पकड़े गए और 1.41 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया।

FINE
FINE

लुधियाना ज़ोन में 323 मामले पकड़े गए और 90 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। जालंधर ज़ोन में 340 मामले पकड़े गए और 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसी तरह पटियाला ज़ोन में 447 मामले पकड़े गए और संबंधित उपभोक्ताओं पर 74 लाख रुपये के जुर्माने लगाए गए।

FIR दर्ज

बिजली मंत्री ने आगे कहा कि जुर्माना लगाने के अलावा, एफआईआर दर्ज की गई हैं और संबंधित उपभोक्ताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम बिजली चोरी के मामलों को अधिकतम स्तर तक घटा देगी।

FIR
FIR

उन्होंने कहा कि बिजली चोरी को रोकने के लिए यह मुहिम समय की जरूरत है। उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं से अपील की कि वे ऐसी गलतियां न करें।

सामूहिक चेकिंग मुहिम भविष्य में भी जारी रहेगी- ETO

ईटीओ ने कहा कि सामूहिक चेकिंग मुहिम भविष्य में भी जारी रहेगी। उन्होंने सभी बिजली उपभोक्ताओं से अपील की कि वे अपने अपने क्षेत्रों में ऐसी गतिविधियों के बारे में जानकारी देकर बिजली चोरी को नियंत्रित करने में बिजली विभाग की मदद करें।

उन्होंने हर व्यक्ति से अपने बिजली कनेक्शन को नियमित करने की भी अपील की ताकि उन्हें सिस्टम के तहत लाया जा सके। उन्होंने पावरकॉम के अधिकारियों की बिजली चोरी के खिलाफ मुहिम को सफ

ऊर्जा की बचत के महत्व पर जोर

इस दौरान, राज्य के आर्थिक विकास और स्थिरता के लिए ऊर्जा की बचत के महत्व पर जोर देते हुए, बिजली मंत्री ने हर यूनिट की बचत पर जोर दिया और लोगों से अपने दैनिक जीवन में बिजली बचाने की आदतें अपनाने की अपील की।

उन्होंने कहा कि स्थिर ऊर्जा आपूर्ति सुनिश्चित करने, जैविक ईंधन पर हमारी निर्भरता को कम करने और जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने के लिए बिजली की बचत महत्वपूर्ण है।

MLA ने अपने नाम की नींव पत्थर को खुद हथौड़े से तोड़ा

ਪੰਜਾਬ 'ਚ AAP ਦੇ MLA ਨੇ  ਆਪਣਾ ਹੀ ਰੱਖਿਆ ਨੀਂਹ ਪੱਥਰ ਤੋੜਿਆ | Daily Samvad Punjabi
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मेरा नाम पूर्णिमा शर्मा है, और मैं भारत के पंजाब में जालंधर की रहने वाली हूँ। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मैं अब dailysamvad.com के साथ सहयोग करने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। आप sharmapurnima897@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
War Against Drugs: पंजाब पुलिस द्वारा 109 नशा तस्कर गिरफ्तार; 2.9 किलो हेरोइन, 1.6 किलो अफीम बरामद Punjab News: बाबा साहब के सपने को साकार करने कैबिनेट द्वारा लिया गया ऐतिहासिक फैसला Khelo India Youth Games: खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए पंजाब की विभिन्न टीमों के ट्रायल 13 अप्रैल को Punjab News: शिक्षा मंत्री ने शिक्षा सुधारों पर सतही राजनीति करने वाले विपक्षी नेताओं को घेरा Punjab News: SC समुदाय के लिए बड़ा तोहफा, मुख्यमंत्री ने कानून अधिकारियों की नियुक्ति के लिए लिया ऐत... Punjab News: मुख्यमंत्री पंजाब कृषि विश्वविद्यालय में ‘सरकार-किसान मिलनी’ के दौरान किसानों से सीधा क... Punjab News: जालंधर नगर निगम को मिला एक और MTP, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के EO समेत पंजाब में 25 अधिकारियो... Jalandhar News: सांसद चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ वकीलों का बड़ा ऐलान, जालंधर में चन्नी का होगा बायका... Punjab News: पंजाब परिवहन विभाग ने अपने कर्मचारियों की हाजिरी की ऑनलाइन व्यवस्था की शुरू Punjab News: पंजाब में IAS अधिकारियों के तबादले, पढ़ें ट्रांसफर लिस्ट