डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा राज्य के नौजवानों को सरकारी नौकरी देने की वचनबद्धता पर चलते हुये सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डा. बलजीत कौर ने आज 62 सुपरवाईजरों और 01 क्लर्क को पंजाब भवन, चंडीगढ़ में नियुक्ति पत्र सौंपे।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने नव-नियुक्त मुलाजिमों को बधाई देते हुए ईमानदारी के साथ काम करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि यह विभाग समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों की भलाई के लिए काम करता है। इसलिए मुलाजिमों का भी फ़र्ज़ बनता है कि वह हमेशा सेवा भावना से ड्यूटी निभाएं।
लाजवाब गोलगप्पे, खाना शुरू करेंगे तो खाते ही जाएंगे
डा. बलजीत कौर ने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार पंजाबियों के साथ किए वायदे अनुसार रोज़गार के नए मौके प्रदान कर रही है जिससे नौजवानों को अपने सपने पूरे करने के लिए विदेशों में न जाना पड़े।
डा. बलजीत कौर ने कहा कि यह सरकार भ्रष्टाचार मुक्त है, इसलिए लोगों में यह संदेश जाना ज़रूरी है कि विभाग के मुलाज़िम और अफ़सर ईमानदारी के साथ समय पर लोगों को बढ़िया सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
इस मौके पर उन्होंने 62 सुपरवाइज़र, जिनमें एक अपंग भी शामिल है और 01 क्लर्क को तरस के आधार पर नियुक्ति पत्र दिए। इस मौके पर सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास के विशेष मुख्य सचिव राजी पी. श्रीवास्तवा, डायरैक्टर माधवी कटारिया, विशेष सचिव विम्मी भुल्लर और डिप्टी डायरैक्टर स. सुखदीप सिंह विशेष तौर पर उपस्थित थे।
VIDEO- Street Food in Jalandhar> इस गोलगप्पे का स्वाद बिल्कुल अलग है…






