डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: बारिश की बूंदों का इंतजार लंबा होता जा रहा है। पंजाब में उमस और गर्मी के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। हालांकि इस बीच भारतीय मौसम विभाग (Weather Department) ने राहत की खबर दी है।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
संभावना जताई जा रही है कि बेहद धीमी गति से चल रही बारिश की गतिविधियां सितंबर की शुरुआत से फिर तेज हो सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले दो-तीन दिनों में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और बिहार में बारिश की कोई संभावना नहीं है।
लाजवाब गोलगप्पे, खाना शुरू करेंगे तो खाते ही जाएंगे
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
हालांकि 2 सितंबर के बाद मानसून एक बार फिर सक्रिय हो सकता है, जिसके बाद ही लोगों को गर्मी से राहत मिल सकेगी। चंडीगढ़ मौसम विभाग का कहना है कि 4 सितंबर से पहले बारिश की संभावना है। हालांकि तीन दिन तक बादल छाए रहने की संभावना है, लेकिन बारिश नहीं होगी। 4 सितंबर को गरज के साथ बारिश की संभावना है। इसके साथ ही 5 दिनों तक पारे में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
VIDEO- Street Food in Jalandhar> इस गोलगप्पे का स्वाद बिल्कुल अलग है…






