Government Jobs: पुलिस में निकली बंपर वैकेंसी, 30 सितंबर तक करें अप्लाई, 69,100 तक मिलेगी सैलरी

Daily Samvad
2 Min Read
GOVERNMENT-JOBS

डेली संवाद, नई दिल्ली। Government Jobs: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल के पदों पर बंपर वैकेंसी निकली है। इसके तहत 7547 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश

भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर 30 सितंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। यह परीक्षा इसी साल नवंबर और दिसंबर में प्रस्तावित है।

युवती ने अपने पति पर लगाए सनसनीखेज आरोप, देखें

दिल्ली पुलिस में निकली भर्ती के लिए सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 21 हजार 700 रुपए से लेकर 69 हजार 100 रुपए तक सैलरी दी जाएगी। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निकाली गई वैकेंसी में उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए

इसमें सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवार को मेडिकल टेस्ट के बाद मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी। भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

सिद्धू मूसेवाला का नाम लेकर थार समेत नहर में लगाई छलांग















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *