डेली संवाद, नई दिल्ली। Match Fixing: श्रीलंका टीम के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सचित्रा सेनानायके (Sachithra Senanayake) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि सचित्रा सेनानायके को गिरफ्तार कर लिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सचित्रा सेनानायके पर मैच फिक्सिंग करने का आरोप लगा है।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
बताया जा रहा है कि श्रीलंका के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले नानायके पर साल 2020 में लंका प्रीमियर लीग (LPL) के दौरान मैच करने की कोशिश करने का आरोप लगा था। बताया जा रहा है कि उन्होंने कथित तौर पर दो खिलाड़ियों को मैच फिक्स करने के लिए उकसाया था।
जालंधर में बड़ी लूट, देखें LIVE
यहां हम आपको बता दे कि इससे पहले अदालत ने सचित्रा सेनानायके के विदेश जाने पर भी रोक लगा दी थी। सचित्रा सेनानायके को खेल मंत्रालय की विशेष जांच ईकाई के सामने आत्मसमर्पण करने के बाद गिरफ्तार किया गया।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
सेनानायके पर आरोप है कि उन्होंने टेलीफोन के जरिए 2 खिलाड़ियों से मैच फिक्स करने के लिए संपर्क किया था। पिछले महीने इस मामले में कोलंबो की मुख्य मजिस्ट्रेट अदालत में सुनवाई शुरू होने के साथ सेनानायके पर देश छोड़ने से प्रतिबंध लगा दिया गया था।
VIDEO- Street Food in Jalandhar> इस गोलगप्पे का स्वाद बिल्कुल अलग है…







