डेली संवाद, शाहकोट। Punjab News: शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आज कहा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने धान की फसल के नुकसान के लिए प्रस्तावित वितरण को प्रति किसान पांच एकड़ तक सीमित करके और केंद्रीय मानदंडों के अनुसार केवल 6800 रूपये प्रति एकड़ की राहत की घोषणा करके किसानों को धोखा दिया है।
यहां अकाली दल द्वारा गिददड़पिंडी में आयोजित धरने में किसानों और खेत मजदूरों की विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि जुलाई में आई बाढ़ में जिन किसानों, खेत मजदूरों और जिन लोगों के घर क्षतिग्रस्त हो गए , उनके लिए न्याय सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘ यह बेहद निंदनीय है कि आप सरकार ने मुआवजा राशि बढ़ाने के लिए राज्य फंड का वादा करके बाढ़ पीड़ितों को उचित मुआवजा सुनिश्चित नही किया है’’।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
यह कहते हुए बादल ने कहा कि यह आंशिक मुआवजा भी अभी तक किसानों को वितरित नही किया गया है। उन्होंने कहा,‘‘ फसल के नुकसान का आकलन करने के लिए गिरदावरी की प्रक्रिया अभी तक पूरी नही हुई है’’। बादल ने कहा कि ‘‘मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 2022 चुनावों से पहले किसानों से वादा किया था अगर आप पार्टी की सरकार बनती है तो वह गिरदावरी से पहले 20 हजार रूपये प्रति एकड़ की दर से अंतरिम राहत जारी की जाएगी’’।
उन्होंने कहा कि किसानों को प्रति एकड़ 50 हजार रूपये का उचित मुआवजा और जिन खेतिहर मजदूरों को 20 हजार रूपये और जिनके घर क्षतिग्रस्त हुए उनके लिए दो लाख रूपये मुआवजे की मांग की। बादल ने पंजाब में बाढ़ को मानव निर्मित त्रासदी करार देते हुए इसके लिए पूरी तरह मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराया।
जालंधर में बड़ी लूट, देखें LIVE
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने मानसून की शुरूआत से पहले बाढ़ रोकथाम कार्यों पर कोई मीटिंग नही की और बाद में भाखड़ा और पोंग डैम से पानी छोड़ने को नियंत्रित नही किया, जिसके कारण राज्य के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ आ गई। उन्होंने कहा कि इसी तरह फिरोजपुर के गांवों में बाढ़ आ गई, क्योंकि हरिके हेडवक्र्स के सभी गेट मनमाने ढ़ंग से खोल दिए गए और पानी राजस्थान नहर में छोड़ने के बजाय गांवों में छोड़ दिया गया।
बादल ने बाढ़ के दौरान फसलों के नुकसान के लिए उचित मुआवजे की मांग के लिए शिरोमणी अकाली दल के बैनर के तले लोगों को एकजुट होने का आग्रह करते हुए किसानों की सराहना भी की कि जब आप सरकार ने उनकी मदद करने से इंकार कर दिया तो उन्होने खुद ही दरारें भर दी।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
अकाली दल अध्यक्ष ने आप पार्टी और प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस के बारे में विस्तार से बात की, जिसके कारण सरकार द्वारा लोगों की आवाजें सुनी नही जा रही हैं। उन्होंने कहा कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और कांग्रेसी नेता राहुल गांधी दोनों के बीच समझौता हो गया और आगामी चुनाव लड़ने के लिए पंजाब और चंडीगढ़ की संसदीय सीटें आधी-आधी बांट ली हैं।
उन्होंने कहा कि इस स्थिति में अकाली दल ही एकमात्र पार्टी है जो लोगों की आकांक्षा का नेतृत्व करती है और लोगों से पूरे दिल से इसका समर्थन करने का आग्रह करती है। अकाली दल के वरिष्ठ नेता और जालंधर जिला अध्यक्ष गुरप्रताप सिंह वडाला ने कहा कि रोपड़ हेड वक्र्स के फ्लड गेट मनमाने ढं़ग से खोलने और दिल्ली-कटरा राजमार्ग द्वारा अवरोध पैदा करने सहित विभिन्न कारकों से बाढ़ की स्थिति चिंताजनक बन गई थी।
VIDEO- Street Food in Jalandhar> इस गोलगप्पे का स्वाद बिल्कुल अलग है…






