डेली संवाद, तरसिक्का। Punjab Crime News: इस समय की बड़ी खबर पंजाब से सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब के पुलिस थाना जंडियाला गुरु के अधीन गांव निजामपुर में बड़ी वारदात हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गांव निजामपुर की सरपंच के बेटे की हत्या कर दी गई है।
बता दे कि सरपंच का नाम करमजीत कौर बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि करमजीत कौर के बेटे दिलशेर सिंह उर्फ शेरा की तेजधार हथियारों से हत्या कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार दिलशेर सिंह की हत्या अवैध संबंधों के शक में की गई है।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
बता दे कि दिलशेर सिंह गांव के एक डॉक्टर से दवा लेने गया था तो गांव के रहने वाले आरोपी ने उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपियों को शक था कि उनके परिवार की एक लड़की के साथ दिलशेर के प्रेम संबंध है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। इसके साथ ही पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही जांच कर आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
पंजाब पुलिस के इस SHO पर लगे संगीन आरोप, देखें







