BPSC TRE Result 2023: बिहार शिक्षक भर्ती रिजल्ट अगले महीने अक्टूबर में जारी होने की संभावना

Daily Samvad
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, बिहार। BPSC TRE Result 2023: बिहार शिक्षक भर्ती रिजल्ट के संबंध में बीपीएससी के अध्यक्ष ने बड़ा बयान दिया है। बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कहा कि 1.70 लाख शिक्षक भर्ती परीक्षा परीक्षा के परिणाम अक्टूबर, 2023 में जारी होने हो सकते है। उन्होंने इस संबंध में सोशल मीडिया पर जानकारी दी है।

ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR

इसके अनुसार, टीआरई परिणाम अब अक्टूबर के मध्य तक जारी होने की संभावना है। रिजल्ट में देरी की वजह भी उन्होंने स्पष्ट की है। उन्होंने इस बारे में कहा कहा कि, सीटीईटी आदि के लंबित परिणाम, उम्मीदवारों द्वारा अपने ओएमआर शीट में की गई गलतियां- जैसे गलत रोल नंबर, गलत सीरीज और गलत प्रमाणपत्रों को जमा करना भी कारण है। कैंडिडेट्स चाहें तो नीचे इससे जुड़ा ट्वीट (X) भी देख सकते हैं।

बता दें कि इसके पहले जानकारी सामने आई थी कि बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा परिणाम दो चरणों में जारी किया जाएगा। वहीं, कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा था कि नतीजे इसी महीने यानी कि सितंबर में जारी किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश

इसमें कहा गया था कि 22 से 25 सितंबर, 2023 तक कक्षा एक से पांच तक की कक्षाओं में पढ़ाने के लिए नतीजे जारी होंगे। वहीं, 18 से 20 सितंबर, 2023 तक 9वीं से 12वीं तक की क्लासेज में पढ़ाने के लिए आयोजित की गई टीआरई एग्जाम के रिजल्ट जारी होंगे।

हालांकि, अब बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के बयान सामने आने के बाद से स्थिति साफ हो गई है। गौरतलब है कि बिहार में 1 लाख 70 हजार से अधिक पदों पर शिक्षक भर्ती के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। इसके लिए अगस्त के महीने में परीक्षा आयोजित की गई थी।

पंजाब पुलिस के इस SHO पर लगे संगीन आरोप, देखें















Share This Article
Follow:
महाबीर जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में चीफ एडिटर हैं। वे राजनीति, अपराध, देश-दुनिया की खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 9 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में चीफ एडिटर के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत क्राइम की खबरों से की, जबकि उनके पास, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग से लेकर एडिटर तक 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव है। उन्होंने इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन, बीए और एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *