डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में आज फिर से कई लोग ठगी के शिकार हो गए। जालंधर (Jalandhar) के छोटी बारादरी में ताज रैस्टोरेंट के सामने स्थित मार्केट में VISA Hub और Kingdom Consultant के ट्रैवल एजैंटों ने Canada भेजने के नाम कई लोगों को ठग लिया। ठगी के शिकार हुए लोगों ने आज किसानों के साथ धरना प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
किसानों ने VISA Hub और Kingdom Consultant के दफ्तर के सामने धरना लगा दिया। इस बीच मौके पर माडल टाउन के एसीपी समेत पुलिस अधिकारी पहुंचे और ठग ट्रैवल एजैंटों और पीड़ितों के बीच सुलह करवाने का प्रयास किया।
Canada भेजने के नाम पर ठगी
किसानों ने बताया कि VISA Hub और Kingdom Consultant ने कनाडा भेजने के नाम पर कई लोगों से लाखों रुपए की ठगी की है। अब न तो पैसा वापस कर रहे हैं और न ही पासपोर्ट। जिससे कई लोग परेशान हैं।