Dollar to Rupee Rate: डॉलर के मुकाबले रुपया तेजी के साथ खुला, 7 पैसे की हुई बढ़त

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Dollar to Rupee Rate: डॉलर के मुकाबले रुपया सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। रुपये के सीमित दायरे में कारोबार करने की वजह कच्चे तेल की कीमत में तेजी और अमेरिकी मुद्रा का मजबूत होना है। इसका सीधा असर रुपये के भाव पर देखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR

इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपया 83.09 के स्तर पर खुला। पिछले सत्र के मुकाबले इसमें 7 पैसे की बढ़त देखी गई थी। शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये में 83.13 का स्तर छुआ। शुक्रवार के सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे गिरकर 83.16 पर बंद हुआ।

डॉलर इंडेक्स में मजबूत

दुनिया की छह करेंसी के मुकाबले डॉलर की स्थिति दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 105.27 अंक पर है। हालांकि, यह 0.04 प्रतिशत गिरकर 105.27 अंक पर कारोबार कर रहा है। कच्चे तेल का वेंचमार्क ब्रेंटमार्क 0.40 प्रतिशत चढ़कर 94.31 डॉलर प्रति बैरल पर काम कर रहा है।

निर्यात में गिरावट

अगस्त में भारत के निर्यात में 6.86 प्रतिशत की गिरावट हुई है और यह 34.48 अरब डॉलर पर आ गया है। पिछले साल से 37.02 अरब डॉलर पर था। आयात भी 5.23 प्रतिशत गिरकर 58.64 अरब डॉलर रहा है। अगस्त 2022 में ये 61.88 अरब डॉलर था। साथ ही ताजा डेटा के मुताबिक, भारत का फॉरेक्स रिजर्व 4.992 अरब डॉलर गिरकर 593.904 अरब डॉलर रह गया है।

ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश

आज के कारोबारी सत्र में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 174.33 अंक या 0.26 प्रतिशत गिरकर 67,664.30 पर और एनएसई निफ्टी 42.15 अंक या 0.21 प्रतिशत गिरकर 20,150.20 पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे और उनकी ओर से 164.42 करोड़ से शेयर खरीदे गए थे।

पुलिस ही बेचती है चिट्टा! किसानों का बड़ा खुलासा..















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *