SBI YONO: SBI के ग्राहकों के लिए बैंक ने शुरू की नई सर्विस, एनआरआई लंबे समय से कर रहे थे मांग, जाने क्या?

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। SBI YONO: सरकारी बैंकों में सबसे बड़ा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ग्राहकों के लिए नई सुविधा लॉन्च की है। एसबीआई ने अपने मोबाइल ऐप योनो (SBI YONO) के माध्यम से अनिवासी भारतीयों (NRI) के लिए आसानी से NRE और NRO खाते (बचत और चालू खाते दोनों) खोलने के लिए एक डिजिटल सुविधा शुरू की है।

बैंक के नए ग्राहकों को मिलेगी सुविधा

एसबीआई ने एक बयान में कहा, यह सेवा एनटीबी यानी ‘बैंक में नए’ ग्राहकों के लिए डिजाइन की गई है, जो खाता खोलने की प्रक्रिया को आसान बनाती है।

ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR

एनआरआई ग्राहकों की भारत में अपने खाते खोलने और प्रबंधित करने की मांग काफी समय से आ रही थी जिसके बाद एसबीआई ने यह फैसला लिया है।

क्या है NRE और NRO?

गैर-आवासीय बाहरी (Non-Residential External (NRE)) खाता एक एनआरआई के नाम पर भारत में अपनी विदेशी कमाई को जमा करने के लिए खोला गया एक बैंक खाता होता है; जबकि, भारत में एक अनिवासी साधारण (Non-Resident Ordinary (NRO)) खाता एक एनआरआई के नाम पर खोला जाता है, ताकि भारत में उसके द्वारा अर्जित आय का प्रबंधन किया जा सके। इन आय में किराया, लाभांश, पेंशन, ब्याज आदि शामिल होते हैं।

एनआरआई के लिए वन-स्टॉप सॉल्यूशन

एसबीआई ने एक बयान में बताया कि बैंक ने एक निर्बाध, डिजिटलीकृत खाता खोलने की प्रक्रिया बनाने के लिए टेकनोलॉजी का फायदा उठाया है जो ग्राहकों को आसानी से और सटीक तरह से खाता खुलवाने में मदद करता है।

ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश

इससे एनआरआई को उनके बैंकिंग जरूरतों के लिए यह वन-स्टॉप समाधान बन जाता है। इसके अलावा यूजर्स रियल टाइम में अपने आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं, जिससे उन्हें हर कदम की जानकारी मिलती रहेगी।

क्या है एसबीआई YONO?

एसबीआई YONO यानी (You Only Need One) एक एकीकृत डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म है जो यूजर्स को विभिन्न प्रकार की वित्तीय और अन्य सेवाओं जैसे फ्लाइट, ट्रेन, बस और टैक्सी बुकिंग, ऑनलाइन शॉपिंग या मेडिकल बिल भुगतान तक पहुंचने में सक्षम बनाता है।

पंजाब पुलिस के इस SHO पर लगे संगीन आरोप, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *