डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) के कमिश्नर गौतम जैन (Gautam Jain) ने आज एक ऐसा आदेश जारी किया है, जिसमें म्युनिसपल टाउन प्लानर (MTP), असिस्टैंट टाउन प्लानर (ATP) और बिल्डिंग इंस्पैक्टर अब कचरा उठवाएंगे। इसके साथ ही कई इंजीनियरों को कचरा साफ करवाने के लिए ड्यूटी लगा दी गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
बिल्डिंग ब्रांच के अफसर जो नाजायद इमारतों पर कार्रवाई करते थे, उन्हें अब कचरा सफाई का जिम्मा सौंप दिया गया है। हालांकि सफाई के लिए नगर निगम में हेल्थ एंड सैनीटेशन ब्रांच है, लेकिन कमिश्नर ने सभी ब्राचों को सफाई के कामों में ही उतार दिया है। जिससे आने वाले समय में शहर में अवैध निर्माण की बाढ़ आना तय है।
निगम के इतिहास में पहली बार
जालंधर नगर निगम के इतिहास में शायद पहली बार ऐसा हुआ है, जब नगर निगम के MTP, ATP और इंस्पैक्टरों के साथ सभी सुपरिंटैंडिंग इंजीनियर (SE), सभी सुपरिटैंडैंट, एक्सईएन, एसडीओ, जेई समेत सभी ब्रांच के अधिकारियों को कचरा उठवाने की ड्यूटी लगा दी गई है।
MTP की काजी मंडी में लगी ड्यूटी
नगर निगम के कई अफसर इसे कमिश्नर गौतम जैन द्वारा लिए गए इस फैसले को दिशाविहीन फैसला बता रहे हैं। फिलहाल एमटीपी विजय कुमार को काजी मंडी जैसे इलाके की सफाई करवाने की जिम्मा सौंपा गया है। यह पहली बार है कि नगर निगम का कोई डीसीएफए कचरा साफ करवाने की ड्यूटी करेगा।