Jalandhar News: जालंधर के डीसी विशेष सारंगल की सख्ती, नैशनल हाईवे को दिए ये आदेश

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: दकोहा व्हीकल अंडर पास ( वी.यू.पी.) के निर्माण की धीमी रफ़्तार, जिस कारण जालंधर- पानीपत राष्ट्रीय राज मार्ग पर ट्रैफ़िक जाम लगा रहता है, का गंभीर नोटिस लेते डिप्टी कमिशनर विशेष सारंगल ने मंगलवार को राष्ट्रीय हाईवे अथारटी को अंडर पास में दोनों तरफ़ सर्विस लेनज़ बनाने के लिए 15 दिनों का समय दिया, ताकि ट्रैफ़िक के सुचारू परवाह को यकीनी बनाया जा सके।

ज़िला प्रशासकीय कंपलैक्स में एन. एच. ए. आई. के अधिकारियों के साथ मीटिंग की अध्यक्षता करते डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि काम कर रही एजेंसी की लापरवाही कारण इस विशेष जंक्शन पर यातायात में विघ्न पड़ता है। उन्होंने कहा कि यह प्राजैकट पहले ही कम रफ़्तार से चल रहा है और ख़राब सर्विस लेनज़ कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR

उन्होंने स्पष्ट कहा कि ऐसा व्यवहार किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और एन.एच.ए. आई को अगले 15 में सर्विस लेनज़ बनाने के लिए सम्बन्धित एजेंसी को तुरंत हिदायतें जारी करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि समय सीमा के बाद यदि टूटीं सर्विस लेनज़ कारण सड़क पर कोई हादसा होता है तो प्रशासन की तरफ से सख़्त कार्यवाही की जाएगी।

उपरांत एन. एच. ए. आई. के अधिकारियों ने डिप्टी कमिश्नर को बताया कि सम्बन्धित एजेंसी को नोटिस जारी किया जा चुका है और काम को समय पर मुकम्मल करने को यकीनी बनाने के लिए निगरानी के लिए एक टीम को भी तैनात किया गया है। डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने बताया कि प्रशासन और एन. एच. ए. आई. द्वारा 4 अक्तूबर को सांझे तौर पर दौरा करके साइट का निरीक्षण किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश

इस दौरान डिप्टी कमिशनर ने अधिकारियों को 6 मार्गीय जालंधर बाइपास, अमृतसर- बठिंडा प्राजैकट, दिल्ली- कटरा ऐक्सप्रैस सहित एन. एच. ए. आई. के अलग- अलग प्रोजेक्टों के अंतर्गत एक्वायर की ज़मीन के मुआवज़े की जल्द से जल्द बाँट करने के निर्देश दिए और इन प्रोजेक्टों में और देरी से बचने के लिए मुआवज़े के मामलों को जल्द निपटाने के लिए कहा।

उन्होंने अधिकारियों को काम में तेज़ी लाने के लिए एन. एच. ए. आई. के साथ मिल कर काम करने के लिए कहा जिससे इन प्रमुख प्रोजेक्टों को पूरा करने के साथ आर्थिक गतिविधियों को उत्साह मिल सके। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महत्व के यह प्राजैकट ट्रैफ़िक जाम को दूर करन, सैर सपाटे और सड़क सुरक्षा को उत्साहित करने और रोज़गार के मौके बढ़ाने में मददगार साबित होंगे।

पुलिस ही बेचती है चिट्टा! किसानों का बड़ा खुलासा..















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *