Lifestyle After Cancer Treatment: कैंसर इलाज के बाद लाइफस्टाइल में बेहद जरूरी है ये बदलाव

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Lifestyle After Cancer Treatment: कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से छुटकारा पाना अपने आप में एक बड़ी अचीवमेंट है। वैसे तो मॉडर्न मेडिकल साइंस में इसका इलाज संभव है, लेकिन कैंसर की पहचान करने से लेकर इसके ट्रीटमेंट तक में सालों-साल लग जाते हैं। यह बीमारी मरीज को सिर्फ शारीरिक रूप से ही कमज़ोर नहीं बनाती, बल्कि इसका असर उनकी मेंटल हेल्थ पर भी पड़ता है।

ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश

कैंसर के इलाज के दौरान तो मरीजों को कई सारी बातों का ध्यान रखना ही पड़ता है, लेकिन उसके बाद भी ये केयर इतनी ही जरूरी है। इसकी कोई गारंटी नहीं है कि अगर आप एक बार कैंसर से बच गए, तो यह आपको दोबारा नहीं होगा।

मेडिकल साइंस में इसे कैंसर रिलैप्स कहा जाता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैंसर से उबरने के बाद आपको किन-किन चीज़ों का खासतौर का पालन करना चाहिए, जिससे आप भविष्य में भी हेल्दी लाइफ जी सकें।

हेल्दी डाइट लें

हेल्दी और बैलेंस डाइट कैंसर के रोगियों के लिए जितना आवश्यक है, उतना ही यह कैंसर से ठीक हो चुके लोगों के लिए भी ज़रूरी है। बैलेंस डाइट की मदद से आप कैंसर के बाद होने वाले दुष्परिणामों से बच सकते हैं। कैंसर से ठीक हुए रोगियों को इन चीज़ों पर खास ध्यान देना चाहिएः-

  • • ज्यादा से ज्यादा ताजे फल और सब्जियों का सेवन करें।
  • • चीनी से भरपूर पेय पदार्थों से बचें और खाने में साबुत अनाज को शामिल करें।
  • • धूम्रपान और शराब का सेवन अवॉयड करें।
  • • जंक, प्रोसेस्ड और पैक्ड फ्रूडस से बचें।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR

कैंसर से उबरने के बाद नियमित रूप से व्यायाम या किसी भी तरह की फिजिकल एक्टिविटी करने के अपने फायदे हैं। कसरत करने से न सिर्फ आपकी मसल्स स्ट्रॉन्ग होती हैं, बल्कि वजन भी कंट्रोल में रहता है।

व्यायाम करने से तनाव, घबराहट और डिप्रेशन की समस्या दूर रहती है। यह आपके शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करता है। अगर आप नियमित रूप से व्यायाम करते हैं तो इससे कैंसर के परिणामस्वरूप होने वाले दर्द और थकान में भी आराम मिलता है। इसके अलावा इससे नींद की क्वॉलिटी भी सुधरती है।

मेंटल हेल्थ पर ध्यान दें

कैंसर का आपके मस्तिष्क पर भी नाकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। जाहिर तौर पर कैंसर के रोगियों को महसूस होने वाले अवसाद व तनाव की कल्पना करना बहुत मुश्किल है। इस दौरान होने वाली बेचैनी और घबराहट भी आपके शरीर की कैंसर से लड़ने की क्षमता को प्रभावित कर सकती है।

इसलिए कैंसर से ठीक होने वाले रोगियों को अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना भी आवश्यक है। इसे नजरंदाज करने पर कैंसर की समस्या फिर से उत्पन्न हो सकती है। इसके लिए योग, प्राणायाम और ध्यान जैसी क्रियाओं की मदद ली जा सकती है। इसके अतिरिक्त, दोस्तों और परिवारजनों के साथ समय बिताना या कोई हॉबी फॉलो करना भी आपके मानसिक स्वास्थ्य के लिए अच्छा है।

पुलिस ही बेचती है चिट्टा! किसानों का बड़ा खुलासा..















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *