Canada News: भारत की बड़ी कार्रवाई, कनाडा में पनाह लेने वाले गोल्डी बराड़ समेत 11 गैंगस्टरों और आतंकियों की लिस्ट जारी

Daily Samvad
2 Min Read

नई दिल्ली/कनाडा। Canada News: खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के आतंकवादी कनाडाई नागरिक हरदीप निज्जर के कत्ल को लेकर भारत और कनाडा के बीच तनातनी बढ़ती ही जा रही है। इस सब के बीच भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंक-गैंगस्टर का नेटवर्क ध्वस्त करने के लिए 11 कुख्यात अपराधियों की लिस्ट जारी की है।

ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR

इनमें पहले नंबर पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गैंगस्टर गोल्डी बराड़ है। जो मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के कत्ल का मास्टरमाइंड है। दूसरे नंबर पर लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई का भी नाम है।

इन दोनों के अलावा लिस्ट में अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्श डल्ला, दरमन सिंह, लखबीर सिंह उर्फ लांडा, दिनेश शर्मा उर्फ गांधी, नीरज उर्फ पंडित, गुरपिंदर सिंह, सुखदूल सिंह, गौरव पटियाल उर्फ सौरभ और दलेर सिंह शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश

NIA का कहना है इन पर भारत में हत्या, फिरौती के अलावा पाकिस्तान की शह पर देश विरोधी क्राइम करने का आरोप है। इनमें से अधिकतर कनाडा में छुपे हुए हैं। इस लिस्ट के साथ NIA ने इनके बारे में किसी तरह की जानकारी होने पर वॉट्सऐप नंबर +917290009373 पर मैसेज करने को कहा है।

पुलिस ही बेचती है चिट्टा! किसानों का बड़ा खुलासा..















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *