Punjab News: बैंक मैनेजर ने 14 लाख में बेचा NRI का डाटा, ठगों ने निकलवा लिए 57 लाख रुपए, 4 गिरफ्तार

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब से बड़ी खबर है। पंजाब के लुधियाना के एक बैंक मैनेजर ने 14 लाख रुपए लेकर एक NRI का सारा डाटा ठगों को बेच दिया। ठगों ने उक्त एनआरआई के खाते से करीब 57 लाख रुपए निकाल लिए। शिकायत के बाद पुलिस ने जांच की, तो हैरान करने वाला तथ्य सामने आए।

ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR

लुधियाना पुलिस के मुताबिक बैंकों से डाटा चुरा लोगों के खातों से पैसे निकलवाने वाले साइबर ठगों के गैंग का भंडाफोड़ किया गया है। इसमें HDFC बैंक के मैनेजर ने 14 लाख रुपए में NRI ग्राहक का डाटा साइबर ठगों को बेचा था। थाना सदर की पुलिस ने NRI रमनदीप सिंह ग्रेवाल की शिकायत पर 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि दो लोग फरार बताए जा रहे हैं।

पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने NRI के बैंक से डाटा चुरा उसके खाते से 57 लाख रुपए निकलवा लिए। पुलिस कमिश्नर मंदीप सिंह सिद्धू ने कहा कि HDFC बैंक के चार खातों का आरोपियों ने डाटा चोरी किया। आरोपियों की पहचान कुमार लव, नीलेश पांडे, अभिषेक सिंह, सुखजीत सिंह (रिलेशनशिप मैनेजर), किरन देवी और सुनेहा के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश

पुलिस ने बताया कि किरन देवी और स्नेहा फरार है। आरोपियों से पुलिस को 17,35 हजार नकदी, 1 एप्पल मैकबुक, 4 मोबाइल, 3 चैक बुक, 8 ATM कार्ड, एक एसेंट कार बरामद हुई। वहीं 7 लाख 24 हजार रुपए फ्रीज करवाए। इस मामले में पुलिस अभी पूछताछ के बाद और भी बरामदगी कर सकती है।

ऐसे हुई ठगी

पुलिस के मुताबिक सुखजीत सिंह HDFC बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर है। आरोपी ने आरोपी लव कुमार को 14 लाख में बैंक का डाटा बेचा था। जिसके बाद आरोपियों ने NRI रमनदीप सिंह ग्रेवाल के नाम से फर्जी ई-मेल आई.डी तैयार की।

उस के बैंक खाते के साथ उसे लिंक मोबाइल नंबर 79736-23550 वकील सिंह के नाम पर जारी करवा लिया। इस मोबाइल नंबर को महिला आरोपी किरन देवी के नाम से पोर्ट करवा कर बैंक खातों में आपस में मिलीभगत करके धोखे से 57 लाख रुपए निकलवा लिए।

पुलिस ही बेचती है चिट्टा! किसानों का बड़ा खुलासा..















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *