डेली संवाद जालंधर Jalandhar School Holiday: जालंधर के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर में 28 सितम्बर को छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। बता दे कि यह छुट्टी 28 सितम्बर को हो रहे सोढल मेले को देखते हुए लिया गया है।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
यह आदेश जालंधर के डीसी विशेष सारंगल द्वारा दिया गया है। जिला प्रशासन की तरफ से जारी आदेशों के तहत जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल तथा सरकारी संस्थान पूरी तरह से बंद रहेंगे।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
पुलिस ही बेचती है चिट्टा! किसानों का बड़ा खुलासा..









