डेली संवाद, नई दिल्ली। Credit Card: डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड आज के समय में बैंक में खाता खोलने के साथ ही मिल जाता है, लेकिन नया डेबिट और क्रेडिट कार्ड जारी होने के समय लेनदेन नियंत्रण सीमा (Control Limits) के साथ आता है। इस मतलब यह है कि आप कार्ड को सेट अप किए बिना किसी प्रकार का कोई लेनदेन नहीं कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से लेनदेन को सुरक्षित बनाने के लिए और यूजर्स को कार्ड पर अधिक नियंत्रण देने के लिए कंट्रोल लिमिट्स को लाया गया है। इसके जरिए यूजर्स तय कर सकता है कि उसे इंटरनेशनल, ऑनलाइन या ऑफलाइन और कॉन्टेक्टलेस पेमेंट में से किसके लिए कार्ड को ऑन रखना है। इसके साथ-साथ यूजर इसके जरिए कार्ड की लेनदेन की सीमा भी तय कर सकता है।
कैसे कर सकते हैं कार्ड को सेटअप?
किसी भी क्रेडिट और डेबिट कार्ड को उसे जारी करने वाले बैंक की ब्रांच जाकर, ऐप या वेबसाइट के जरिए आसानी से सेटअप किया जा सकता है। इसके बाद आप आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन लेनदेन कर सकते हैं। इसके अलावा आप बैंक के ऐप की मदद से अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड में अपनी जरूरत के मुताबिक लेनदेन की सीमा भी तय कर सकते हैं।
Axis Bank के क्रेडिट और डेबिट कार्ड ऑनलाइन लेनदेन के लिए कैसे करें एक्टिव?
- सबसे पहले एक्सिस बैंक के मोबाइल ऐप पर जाए।
- इसके बाद लॉग इन करें और ‘More’ बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा। जहां ‘Services’ पर क्लिक करें।
- इसके बाद डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद नया पेज खुल जाएगा और Manage Usage परक्लिक करना है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
- फिर आपके सामने इंटरनेशनल, ऑनलाइन या ऑफलाइन और कॉन्टेक्टलेस लेनदेन से जुड़े विकल्प खुल जाएंगे, जिसमें आप चयन करके आसानी से अपने कार्ड को एक्टिव कर सकते हैं।
Kotak Mahindra के क्रेडिट और डेबिट कार्ड ऑनलाइन लेनदेन के लिए कैसे करें एक्टिव?
- इसके लिए आपको कोटक महिंद्रा बैंक के मोबाइल ऐप से CRN और MPIN के जरिए लॉग इन करना है।
- इसके बाद आपको कार्ड सेक्शन में जाकर क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड का चुनाव करना है।
- इसके बाद मेन्यू में ‘Card Control’पर क्लिक करना है।
- फिर कार्ड स्टेटस बटन को ऑन कर दें।
- फिर इंटरनेशनल, ऑनलाइन या ऑफलाइन और कॉन्टेक्टलेस लेनदेन से जुड़े विकल्प खुल जाएंगे, जिसमें आप चयन करके आसानी से अपने कार्ड को एक्टिव कर सकते हैं।
जालंधर की सबसे स्वादिष्ट आलू टक्की, देखें LIVE









