डेली संवाद, जालंधर। DIPS News: डिप्स कॉलेज ढिलवां में पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए एनएसएस के तहत पौधारोपण मुहिम की शुरूआत की गई। यह मुहिम प्रोफेसर मनजीत सिंह की देखरेख में संपन्न हुई। मुहिम के दौरान विद्यार्थियों को पौधारोपण के फायदे बताने के साथ साथ इनकी देखभाल की जिम्मेदारी से भी अवगत करवाया गया।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
विद्यार्थियों और अध्याकों ने मिलकर कॉलेज के प्रांगण और आसपास नीम, आम, अमरूद, आंवला आदि के पेड़ लगाए। प्रोफेसर मनजीत सिंह ने बताया कि वृक्ष वायु प्रदूषण को नियंत्रित करके पर्यावरण में से हानिकारण गैसों को कम करते है और तापमान को बनाए रखने में मदद करते है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
पौधे न केवल मनुष्य के लिए बल्कि जानवरों, पक्षियों के लिए भी बहुत ही महत्वपूर्ण है। लगातार कम हो रही पेड़ों की संख्या से पक्षियों के रहने के लिए जगह और जानवरों के खाने में कमी आ रही है जिससे उनकी जनसंख्या भी प्रभावित हो रहे है।
सभी विद्यार्थियों ने मिलकर पेड़ों को देखभाल करने का प्रण लिया। कॉलेज कोर्डिनेटर हरप्रीत कौर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमने तकनीकी युग में इतनी प्रगति कर ली है कि हमने अपने पर्यावरण को बहुत नुकसान पहुंचा रहे है।
जालंधर की सबसे स्वादिष्ट आलू टक्की, देखें LIVE






