Punjab News: पंजाब द्वारा पशु चिकित्सा पेशे में विविधता और समावेशिता को प्रोत्साहित करने के लिए करवाई जाएगी राज्य स्तरीय वर्कशॉप

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पशुओं के स्वास्थ्य देखभाल में पशु चिकित्सकों की अहम भूमिका को प्रोत्साहित करने और मान्यता देने के उद्देश्य से पंजाब द्वारा एस.ए.एस. नगर (मोहाली) में ‘‘ पशु चिकित्सा पेशे में विविधता, भागीदारी और समावेशिता को प्रोत्साहित करने’’ सम्बन्धी राज्य स्तरीय तकनीकी वर्कशॉप करवाई जाएगी।

पशु पालन, डेयरी विकास और मछली पालन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब स्टेट वैटरनरी कौंसिल द्वारा करवाई जा रही इस वर्कशॉप में पंजाब के पशु पालन, डेयरी विकास और मछली पालन मंत्री स. गुरमीत सिंह खुड्डियां मुख्य मेहमान के रूप में शिरकत करेंगे।

ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR

प्रवक्ता ने बताया कि इस वर्कशॉप के दौरान देश भर के नामवर माहिर अपने कीमती विचार साझा करेंगे, जिससे यह वर्कशॉप वैटरनरी कम्युनिटी के लिए बहुत अहम बन जाती है। उन्होंने आगे बताया कि पशु पालन विभाग के प्रमुख सचिव विकास प्रताप इस वर्कशॉप की अध्यक्षता करेंगे, जबकि वैटरनरी कौंसिल ऑफ इंडिया के प्रधान डॉ. उमेश चंद्र शर्मा विशेष मेहमान होंगे।

ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’

उन्होंने बताया कि इस वर्कशॉप में राज्य के अलग-अलग हिस्सों से 500 से अधिक पशु चिकित्सकों द्वारा हिस्सा लेने की उम्मीद है। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब स्टेट वैटरनरी कौंसिल द्वारा राज्य में करवाई जा रही यह अपनी किस्म की पहली वर्कशॉप होगी।

जि़क्रयोग्य है कि पंजाब स्टेट वैटरनरी कौंसिल, राज्य के सभी पशु चिकित्सकों को रजिस्टर करने वाली एक वैधानिक संस्था है। रजिस्टर होने के उपरांत पशु चिकित्सक वैटरनरी क्षेत्र में प्रेक्टिस कर सकते हैं और संस्था के रजिस्टर्ड वैटरनरी प्रैकटीशनरों को वर्कशॉप/सैमीनारों के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान कर सकते हैं।

जालंधर की सबसे स्वादिष्ट आलू टिक्की, देखें LIVE















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *