डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर पुलिस और जिला प्रशासन शहर के तीन ट्रैवल एजैंटों के खिलाफ बड़ी कार्ऱवाई करने जा रहा है। बस स्टैंड के पास स्थित ट्रैवल एजैंट सुभाष चंदर को पुडा ने नोटिस भेजा है। शिकायत है कि सुभाष चंदर अवैध तरीके से झंडू सिंघा के पास हाईवे पर कामर्शियल इमारत बना रहे हैं। इसके अलावा Town Garnish Visa Consultants के दफ्तर में आज पुलिस पहुंची और तीसरे तीसरे ट्रैवल एजैंट Midwest Immigration के खिलाफ डीसी ने जांच के आदेश दिए हैं।
केस-1 : ट्रैवल एजैंट को सुभाष चंदर के अवैध इमारत पर नोटिस चस्पा
बस स्टैंड के पास स्थित सुभाष चंदर नामक ट्रैवल एजैंट को पुडा ने नोटिस जारी किया है। यह नोटिस एक आऱटीआई एक्टिविस्टि की शिकायत के आधार पर जारी किया गया। आरोप है कि सुभाष चंदर ने बिना नक्शे, बिना सीएलयू के ही झंडू सिंघा के पास नैशनल हाईवे पर कामर्शियल इमारत का निर्माण कर लिया।

आऱटीआई एक्टिविस्टि की शिकायत के आधार पर सुभाष चंदर को पहला नोटिस 15 दिन पहले जारी किया गया था। लेकिन सुभाष चंदर ने पुडा को कोई जवाब नहीं दिया। अब पुडा ने दूसरा नोटिस भी जारी कर दिया है।

ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
यही नहीं पुडा के जेई ने मौके पर जाकर सुभाष चंदर की अवैध इमारत के गेट पर नोटिस चस्पा किया है। साथ ही 10 दिनों में जवाब मांगा है। अगर अब जवाब नहीं दिया तो पुडा इस इमारत को सील कर सकती है या फिर डिच चला सकती है।
केस -2 : Town Garnish Visa Consultants के दफ्तर पहुंची पुलिस
जालंधर में अवैध रूप से इमीग्रेशन और ट्रैवल एजैंटी का धंधा काफी फलफूल रहा है। आरोप है कि पीपीआर मार्केट में कैंसिल हो चुके लाइसैंस पर Town Garnish Visa Consultants का दफ्तर खुला है। इसकी फोटो और वीडियो के साथ डीसी विशेष सारंगल को शिकायत पहुंची थी। डीसी ने इसपर कार्रवाई के लिए पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा था।
पुलिस कमिश्नर से इसकी जांच के लिए पुलिस थाना एंटी फ्राड को भेजी गई थी। आज एंटी फ्राड पुलिस थाने की पुलिस पीपीआर मार्केट में Town Garnish Visa Consultants के दफ्तर पहुंची और सारे रिकार्ड की जांच की। एंटी फ्राड थाने के प्रभारी ने बताया कि इसकी जांच चल रही है।

इस संबंध में जब Town Garnish Visa Consultants का पक्ष जानने के लिए दफ्तर में फोन किया गया तो एक महिला ने फोन उठाया, महिला ने कहा कि उनके पास सभी लाइसेंस है, पुलिस जांच में सभी दस्तावेज मुहैया करवा दिया जाएगा।
केस-3 : Midwest Immigration की पुलिस कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश
लाजपत नगर में जिमखाना क्लब के सामने इमारत के फर्स्ट फलोर पर मिड-वेस्ट इमीग्रेशन (Midwest Immigration) का दफ्तर खुला है। हैरानी की बात तो यह है कि जिस नाम पर लाइसेंस जारी किया गया है, उसके खिलाफ पहले से भी एफआईआर दर्ज है। Midwest Immigration का लाइसेंस ज्योति कपूर के नाम पर है।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
इसकी शिकायत डीसी विशेष सारंगल से हुई है। शिकायत में कहा गया है कि ज्योति कपूर और उनके पति इशप्रीत सिंह पर पुलिस थाना-4 में 8 जुलाई 2023 को फ्राड का मामला दर्ज है। थाना-4 की पुलिस ने इशप्रीत सिंह और उसकी पत्नी ज्योति कपूर के खिलाफ धारा 420, 406 और पंजाब ट्रैवल प्रोफेशनल एक्ट के तहत एफआईआर कर जेल भेज दिया था।
Midwest Immigration के खिलाफ दर्ज एफआईआऱ


हैरानी वाली बात तो यह है कि 8 जुलाई 2023 को पुलिस ने जिस ज्योति कपूर पत्नी इशप्रीत सिंह के खिलाफ ठगी के मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की थी, उसी ज्योति कपूर के नाम से डीसी दफ्तर के एमए ब्रांच ने 12 दिन बाद यानि 21 जुलाई 2023 को MIDWEST IMMIGRATION के नाम से लाइसेंस भी जारी कर दिया।

उधर, इशप्रीत की पत्नी ज्योति कपूर ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि पुलिस ने उन पर जो एफआईआर दर्ज किया था, उन्हें जमानत मिल गई है। उन्होंने उसका लाइसेंस मेरे पास आ गया है। वहीं, शिकायत पर डीसी विशेष सारंगल ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर कार्रवाई को कहा है।
जालंधर की सबसे स्वादिष्ट आलू टिक्की, देखें LIVE







