डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब के लुधियाना से बड़ी खबर है। लुधियाना के एक रिएल एस्टेट कारोबारी और कालोनाइजर के घर और दफ्तरों में इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा। उक्त कालोनाइजर अकाली दल से जुड़ा हुआ है। कालोनाइजर का नाम विपन सूद उर्फ काका बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
इनकम टैक्स की टीमों ने आज अकाली दल के नेता औऱ कालोनाइजर विपन सूद काका के घर और दफ्तरों में छापेमारी की। इमकम टैक्स टीमों ने न्यू मॉडल विलेज इलाके में काका के ठिकानों पर छापेमारी कर जांच शुरू की है।
अभी तक इनकम टैक्स की टीम ने इस बारे में कोई जानकारी साझी नहीं की है। सूत्रों के मुताबिक किसी होटल की डील के बाद काका IT की नजरों में आए हैं। उनके ठिकानों से कई अहम दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक सबूत जब्त किए गए हैं। काका सूद के परिजनों से भी पूछताछ की गई है। यह भी चर्चा है कि काका सूद के करीबियों को भी इस जांच में शामिल किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
सूत्रों के मुताबिक रेड के लिए टीमें जालंधर, लुधियाना, चंडीगढ़ और हरियाणा से आई है। जिसमें करीब 15 से 20 अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं। काका की होटल चेन को लेकर आईटी की टीम इन्वेस्टिगेशन कर रही है। जिसमें IT को आय से अधिक संपत्ति का शक है। आपको बता दें कि शिअद अध्यक्ष सुखबीर बादल ने विपन सूद को लुधियाना से 2024 के लिए पार्टी का लोकसभा उम्मीदवार घोषित किया है।
जालंधर की सबसे स्वादिष्ट आलू टिक्की, देखें LIVE






