Punjab News: पंजाब सरकार युवाओं को नशे की दलदल से निकलकर खेलों से जोड़ रही है: सुशील रिंकू

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब सरकार राज्य के युवाओं को नशे के दलदल से बाहर निकाल कर खेलों से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, जिसके नतीजे स्वरूप हमारे युवा वापस खेलों में अपना नाम रोशन कर रहे हैं।

ये विचार जालंधर से लोकसभा सदस्य सुशील कुमार रिंकू ने आज नकोदर के गांव सराय खाम में आयोजित छिंज मेले को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उनके साथ राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सींचेवाल व नकोदर से विधायक इंद्रजीत कौर मान भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR

सांसद रिंकू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब सरकार ने राज्य में खेल सभ्यता को पुनर्जीवित करने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं जिसके तहत खेडां वतन पंजाब दीया जैसे आयोजन किए गए। साथ ही गांव स्तर से लेकर जिला स्तर पर खेलो को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास हुए।

उन्होंने कहा कि सरकार ने नई खेल पॉलिसी में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर राज्य को पदक दिलाने वाले खिलाड़ियों की सम्मान राशि में भी बढ़ोतरी की साथ ही उनकी अच्छी ट्रेनिंग का भी इंतजाम किया। सांसद ने कहा कि ये सारे कदम युवाओं को खेल के क्षेत्र में और आगे बढ़ाने के उद्देश्य से उठाए गए हैं।

ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’

उन्होंने गांव सराय खाम की बाबा जंड पीर स्पोर्ट्स क्लब छिंज कमेटी और ग्राम पंचायत की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन न सिर्फ एक अच्छा माहौल पैदा करते हैं बल्कि युवाओं को खेलों के साथ जोड़े रखने में कारगर होते हैं। उन्होंने कमेटी को इस तरह के आयोजनों के लिए भविष्य में हर तरह के योगदान का आश्वासन भी दिया।

SHO की शेरनी बन गई भीगी बिल्ली, देखो















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *