डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर लिटरेरी फोरम ने आज एडवोकेट अजय कौशिक की अध्यक्षता में महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री को उनके जन्मदिन (जयंती) पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस विशेश कार्यक्रम में एडवोकेट अजय कौशिक मुख्य वक्ता थे, कौशिक ने बताया की जब दक्षिण अफ्रीका में गाँधी जी को ट्रेन के 1st क्लास बॉगी से 1st क्लास की टिकट होने के बावजूद ज़बरदस्ती बाहर निकला गया, तो उन्होंने नेटाल इंडियन कांग्रेस नेटाल कॉलोनी में भारतीयों के खिलाफ भेदभाव से लड़ने के लिए 1894 में स्थापित की और वही से मोहनदास करमचंद का महात्मा बनने का सफर शुरू हुआ।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
कौशिक ने अपने ज्ञानवर्धक वार्ता में गांधी जी, उनके बलिदान और दक्षिण अफ्रीका और भारत में उनके संघर्ष के बारे में विस्तार से बताया और जानकारी दी कि गाँधी जी के सविनय अवज्ञा आंदोलन में धीरे धीरे लोग शामिल होने लगे और यह ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ एक धारदार हथियार बन गया। उन्होंने आगे आधुनिक विश्व में गांधी जी के महत्व का संक्षेप में वर्णन किया। विशिष्ट अतिथि रहे संजीव ओबेरॉय फोरम के परियोजनाओं को सराहा।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
वरिष्ठ पत्रकार राकेश शांतिदूत ने कहा कि गांधीजी विदेशों में भी उतने ही चर्चित और लोकप्रिय हैं और शांतिदूत ने अपने अनुभव साँझा किए। नवजोत सिंह एडवोकेट, फोरम के कनवीनर ने कहाँ कि जालंधर लिटरेरी फोरम राष्ट्र और भारत देश के महत्वपूर्ण दिन युवा पीढ़ी को उनसे जोड़ने के लिया पिछले 5 सालो से मना रहा है और सब के सहयोग से पुस्तके भी वितररत कर रहा है।
इस अवसर पर सरदार लखबीर सिंह, हरिंदर पाल सिंह, गुरमीत सिंह, सुरजीत सिंह राणा, विनय महाजन, प्रिंस महेन्दु ,अश्वनी कुमार, परवीन चोपड़ा, मानव खुराना, पायल, विनोद कुमार, उमेश कपूर, सुरिंदर कुमार वधवा ,फोरम के वाईस प्रेजिडेंट विनीत ओबेरॉय, रणजीत कुमार, रमेश कुमार, तेक चाँद, हनी और अन्य मौजूद थे ।
SHO की शेरनी बन गई भीगी बिल्ली, देखो






