डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर से एक युवक की संदिग्ध हालातों में लापता होने की खबर सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर के मेहतपुर में एक युवक लापता हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक युवक एक बुटिक में काम करता था और वहीं से लापता हुआ है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
बता दे कि लापता युवक की पहचान रेहान पुत्र इंदरजीत खान के रूप में हुई है। वह मेहतपुर का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि रेहान अपना पर्स और फोन भी दुकान पर ही छोड़ गया है। मिली जानकारी के मुताबिक रेहान को पिछले काफी दिनों से ब्लैकमेलिंग के लिए कॉल आ रहे थे।
बताया जा रहा है कि ब्लैकमेलर रेहान को उसकी फोटो वायरल करने की धमकियां दे रहा था। इस बात की जानकारी उसके फोन द्वारा मिली है। ब्लैकमेलर उसे एडिट की हुई आपत्तिजनक फोटो भेज उसे वायरल करने की धमकी देते हुए पैसों की मांग कर रहा था।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
यह भी जानकारी मिली है कि आरोपी करीब चार बार में करीब साढ़े चार हजार रुपए रेहान से ले चुका है। इसी बात से परेशान होकर रेहान कहीं चला गया। इस मामले के संबंध में पुलिस में शिकायत दी जा चुकी है। पुलिस ने रेहान की तलाश शुरु कर दी है।
SHO की शेरनी बन गई भीगी बिल्ली, देखो









