डेली संवाद, चंडीगढ़। Gmail Feature: Google अपनी सर्विस का एक और फीचर खत्म करने की तैयारी में है। कंपनी ने घोषणा की है कि Gmail का बेसिक HTML व्यू जनवरी 2024 से बंद कर दिया जाएगा। जो लोग नहीं जानते हैं, उनके लिए Gmail का मूल HTML दृश्य उपयोगकर्ताओं को बिना किसी परेशानी के अपने ईमेल देखने की अनुमति देता है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
बता दे कि Gmail का यह फीचर 10 साल से भी ज्यादा पुराना है। Google ने अपने सपोर्ट पेज को अपडेट कर दिया है, जिससे Gmail समय सीमा के बाद स्वचालित रूप से मानक दृश्य पर स्विच हो जाएगा। कंपनी ने Gmail यूजर्स को इसकी जानकारी देने के लिए एक नोटिफिकेशन ईमेल भी भेजा है। कंपनी ने एक ईमेल में लिखा, “डेस्कटॉप वेब और मोबाइल वेब के लिए Gmail बेसिक HTML व्यू जनवरी 2024 से अक्षम हो जाएगा।”
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
जब उपयोगकर्ता HTML संस्करण का उपयोग करने का प्रयास करते हैं, तो Google एक संदेश प्रदर्शित करता है जिसमें कहा गया है कि संस्करण ‘धीमे कनेक्शन और पुराने ब्राउज़र’ के लिए डिज़ाइन किया गया है और आपसे यह पुष्टि करने के लिए कहता है कि आप मानक संस्करण का उपयोग नहीं करना चाहते हैं।
SHO की शेरनी बन गई भीगी बिल्ली, देखो









