Jalandhar News: ठाकुर राम नारायण कॉलेज मुंबई ने जीती नैशनल मूट कोर्ट प्रतियोगिता

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: “मूट कोर्ट आत्मविश्वाश, क्षमता, जज़्बा, और निरंतर प्रयास की प्रैक्टिस है, जो कि छात्रों को कॉलेज में ही एक बेहतरीन तुजुर्बा देता है” यह शब्द जस्टिस एम.एस चौहान ने सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज द्वारा आयोजित 2 दिवसीय 12वें स्वर्गीय श्री आर.सी चोपड़ा मेमौरियल राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा।

Thakur Ram Narayan College Mumbai wins National Moot Court Competition
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR

इस प्रतियोगिता में 25 राज्यों और यूनियन टेरिटरीज का प्रतिनिधित्व करने वाली 64 टीमों ने भाग लिया था। जिन्हें कत्ल केस दिया गया जिसमें सभी ने अपना पक्ष पेश किया गया।

प्रतियोगिता की कार्यवाही जस्टिस एम.एस चौहान (पूर्व जज, पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट), जस्टिस कुलदीप सिंह (पूर्व जज, पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट) के बेंच अधीन की गई और अध्यक्षता सेंट सोल्जर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा द्वारा की गई।

Thakur Ram Narayan College Mumbai wins National Moot Court Competition

आये हुए सभी मेहमानों का स्वागत मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो.मनहर अरोड़ा, कॉलेज डायरेक्टर डॉ.एस.सी शर्मा द्वारा गया। जिसमें ठाकुर राम नारायण कॉलेज ऑफ़ लॉ मुंबई ने पहला स्थान, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने रनर उप स्थान प्राप्त किया और इसके साथ अनेहा श्रॉफ, तेजविंदर सिंह को बेस्ट मूटर चुना गया।

ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’

पहला स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 11000 ईनाम और सन्मान चिन्न के साथ सन्मानित किया गया रनर उप को 5100 ईनाम और सन्मान चिन्न के साथ सन्मानित किया गया। आये हुए मेहमानों ने विजयी रही टीमों को सन्मानित करते हुए उन्हें बधाई दी।

Thakur Ram Narayan College Mumbai wins National Moot Court Competition

सेंट सोल्जर द्वारा राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता करवाने के लिए सराहना की और सभी छात्रों को भविष में अच्छे कानून का निर्माण करने को कहा।

SHO की शेरनी बन गई भीगी बिल्ली, देखो















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *