डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर के प्रताप बाग के पास स्थित एक हलवाई की दुकान पर आज जीएसटी विभाग ने छापेमारी की है। ये वही हलवाई है, जो पिछले दिनों अवैध कामर्शियल इमारत बनवाने को लेकर चर्चा में आया था। यही नहीं, यह हलवाई इतना शातिर है कि सत्ताधारी पार्टी के मंत्री के साथ अपनी तस्वीरें वायरल कर नगर निगम, पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों पर रौब जताने की कोशिश की है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
जानकारी के मुताबिक प्रताप बाग स्थित हलवाई की दुकान पर आज जीएसटी विभाग की टीम ने दबिश दी। शिकायत है कि उक्त हलवाई अपने अवैध कामर्शियल इमारत में बिना जीएसटी के बिल काट रहा है। जीएसटी विभाग की टीम ने जब दबिश दी, तो वहां पकौड़े का बिल दूध के नाम पर काटता हुआ पाया गया। क्योंकि दूध जीएसटी फ्री है, इसलिए ग्राहकों को पकौड़ा खिलाकर दूध का बिल दिया जा रहा था।
इसके अलावा जीएसटी विभाग ने कई कमियां यहां देखी है। सूत्रों के मुताबिक विभागीय टीम ने उक्त हलवाई के दुकान की बिल बुक समेत कई दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। हालांकि हलवाई के पक्ष में कुछ नेता आ गए हैं, जिससे जीएसटी विभाग से सुलह और समझौता करवाने की कोशिश जारी है।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
सूत्र बता रहे हैं कि उक्त हलवाई जीएसटी के बाद इनकम टैक्स औऱ ईडी की भी रडार पर आने वाला है। क्योंकि उक्त हलवाई ने थोड़े ही दिनों में एक टूटी पुरानी दुकान से पांच दुकानों को जोड़कर एक कामर्शियल माल बना लेना और 66 फुटी रोड पर अवैध रूप से कालोनी काट कर करोड़ों रुपए इकट्ठा करने की सूचना विभाग को पहुंची है।
कहा ये भी जा रहा है कि उक्त हलवाई के खिलाफ पूर्व में ड्रग्स बेचने का भी आरोप लगते आए हैं। इसकी शिकायतें पुलिस के आला अधिकारियों के पास लंबित हैं। लेकिन उक्त हलवाई की फाइल से फिर से खुलवाने का प्रयास चल रहा है, जिससे हलवाई के इस पूरे रैकेट को ध्वस्त किया जा सके।
SHO की शेरनी बन गई भीगी बिल्ली, देखो






