डेली संवाद, जालंधर। Sports News: आईसीएसई एफिलिएटेड सेंट सोल्जर इलीट स्कूल, जालंधर विहार के छात्र प्रणव जैन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टोफल द्वारा आयोजित इंटरनैशनल ओलिंपियाड ऑफ़ मैथमेटिक्स में स्टेट स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया। प्रिंसिपल श्रीमती रीतू चावला ने छात्र को सम्मानित करते हुए बताया कि प्रणव पांचवीं क्लास का छात्र है।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
उन्होंने बताया कि इस टेस्ट बहुत कठिन होता है जिसमें मैथ्स और जनरल नॉलेज आदि टेस्ट किये जाते हैं। प्रणव ने स्टेट लेवल के छात्रों में 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं और अब नैशनल के लिए तैयारी कर रहा है। छात्र की पिता लवनीश जैन, माता चेतना जैन ने स्कूल मैनेजमेंट का बेहतरीन गाइडेंस और ट्रेनिंग के लिए स्कूल का धन्यवाद किया।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
इससे पहले तीसरी क्लास का कृषिव स्केटिंग में 2 गोल्ड मैडल जीत चूका है। संस्था के नन्हें छात्र लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर संस्था का नाम चमका रहे हैं। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने छात्र को शुभ कामनाऐं देते हुए भविष्य के लिए शुभ कामनाऐं दीं।
जालंधर के PMG Hospital में बच्चे की मौत, जमकर हंगामा, देखें LIVE
उन्होंने कहा कि संस्था हर उस छात्र के साथ जो मेहनत कर अभिभावकों और देश का नाम चमकना चाहते हैं, उसके लिए स्पैशल ट्रेनिंग के लिए हर चीज का प्रबंध है।
पंजाब में पकड़ा गया कुर्ताफाड़ गैंग, देखें






