Anupamaa Show: क्या सुधांशु पांडे उर्फ ​​वनराज छोड़ रहे ‘अनुपमा’ शो? कही ये बात

Daily Samvad
4 Min Read
Anupamaa show
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, नई दिल्ली। Anupamaa Show: टीवी का नंबर 1 शो अनुपमा (Anupamaa) सभी का फेवरेट है। राजन शाही (Rajan Shahi) का शो पिछले कुछ सालों से टॉप पर है। इस शो को टीआरपी (TRP) की गद्दी से अब तक कोई भी नहीं हटा पाया है। अनुपमा (Anupamaa) हो या अनुज (Anuj) या फिर वनराज (Vanraj), शो से जुड़ा हर किरदार फेमस है।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

‘अनुपमा’ की शुरुआत साल 2020 में हुई थी। इस शो से पारस कलनावत जैसे कई सितारे अलविदा कह चुके हैं। बीते दिनों खबर आई थी कि अनुज उर्फ गौरव खन्ना और ‘अनुपमा’ रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) भी लीप के बाद ये शो छोड़ देंगे, लेकिन इन सभी अफवाहों को राजन शाही (Rajan Shahi) ने गलत बताया था।

Rupali Ganguly
Rupali Ganguly

अनुज-अनुपमा भले ही अब भी शो का हिस्सा हैं, लेकिन ‘वनराज’ ने अचानक ही इस शो को अलविदा कह दिया है, जिसका खुलासा उन्होंने खुद ही किया है।

अब ‘अनुपमा’ पर नहीं मंडराएगा ‘वनराज’ का साया

वनराज का किरदार शो में अभिनेता सुधांशु पांडे ने निभाया था, जो इस शो से तब से जुड़े थे, जब ये शो नया-नया था। उन्होंने शो में ‘अनुपमा’ के पहले पति थे। शो में उनका किरदार थोड़ा नेगेटिव था, जो अपनी पत्नी को अपने आगे कुछ नहीं समझता और किसी और महिला को घर में ले आता है।

सुधांशु को अपने इस किरदार के लिए थोड़ा प्यार मिला और थोड़ी नाराजगी। ‘अनुपमा’ छोड़ने की जानकारी खुद सुधांशु पांडे ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर आकर लाइव दी है। उन्होंने कहा, “आप सब लोग जानते हैं कि मैं पिछले चार साल से आप लोगों के यहां रोज पहुंच रहा हूं, एक कैरेक्टर प्ले कर रहा हूं, जिसके लिए मुझे प्यार तो मिला, लेकिन साथ ही नाराजगी भी मिली। हालांकि, आपकी नाराजगी भी मैं प्यार ही समझता हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि अगर आप मेरा कैरेक्टर देखकर नाराज नहीं होते, तो मुझे लगता मैं कुछ कर नहीं रहा हूं”।

मैं अब अनुपमा शो का हिस्सा नहीं हूं- सुधांशु पांडे

सुधांशु पांडे ने अपने लाइव में आगे कहा, “मैं भारी दिल से आपको ये बताना चाहता हूं कि मैं अब अनुपमा शो का हिस्सा नहीं हूं। मैंने रक्षाबंधन पर वह शो छोड़ा था। इतने दिन बीत गए थे और मैं आप लोगों को नाराज नहीं करना चाहता था कि मैं बिन बताए कैसे चला गया, तो मैंने ये अपनी जिम्मेदारी समझी कि आपको इसके बारे में बताऊं। मैं बहुत भारी दिल से कह रहा हूं कि मैं अब ‘अनुपमा’ में वनराज शाह का किरदार नहीं निभाऊंगा।

मैं आप लोगों से माफी मांगता हूं कि मुझे अचानक इस तरह का निर्णय लेना पड़ा है, लेकिन कभी न कभी आगे निकलना पड़ता है। बस आप लोग इसी तरह से अपना प्यार देते रहें”। आपको बता दें कि अनुपमा साल 2020 में शुरू हुआ था। इस शो से ऑडियंस काफी कनेक्टेड है।

VISA Hub और Kingdom Consultant भी निकले ठग

https://youtu.be/da-hI8pgV3o














Share This Article
Follow:
महाबीर जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में चीफ एडिटर हैं। वे राजनीति, अपराध, देश-दुनिया की खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 9 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में चीफ एडिटर के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत क्राइम की खबरों से की, जबकि उनके पास, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग से लेकर एडिटर तक 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव है। उन्होंने इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन, बीए और एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *