Homemade Bleach: चेहरे पर पाना चाहते हैं नेचुरल निखार, तो अप्लाई करें ये होममेड ब्लीच

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Homemade Bleach: अक्सर महिलाएं अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए ब्लीच का इस्तेमाल करती हैं। जिससे स्किन की चमक बढ़ जाती है। ब्लीच से चेहरा निखर तो जाता है, लेकिन इसके कई साइड इफेक्ट्स भी नजर आते हैं, क्योंकि मार्केट में मौजूद ब्लीच में कई तरह के केमिकल पाए जाते हैं, जिससे स्किन को नुकसान पहुंचता है।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

इससे बचने के लिए आप घर पर ही नेचुरल चीजों से ब्लीच बना सकती हैं। इन होममेड ब्लीच से आपकी स्किन पर कोई साइड इफेक्ट भी नहीं पड़ेगा और चमक भी बरकरार रहेगी।

संतरे का छिलका

संतरे के छिलके से आप आसानी से ब्लीच तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आपको 2 चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर लेना होगा और इसमें दूध और शहद मिलाएं। आपका ब्लीच तैयार है। आप इसे हफ्ते में 2 बार लगा सकती हैं, जिससे आपके चेहरे पर निखार आएगा।

पपीता

आप पपीते का इस्तेमाल कर भी ब्लीच बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए पपीते को टुकड़ों में काट लें, फिर इसे मैश करें और इसमें नींबू का रस मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं, करीब 10-15 बाद पानी से धो लें।

ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’

मसूर दाल को रात भर भिगो लें और अगले दिन पीस लें ,अब इसमें नींबू का रस मिलाएं। इसका पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं, जिससे आपके चेहरे पर नेचुरल ग्लो आ जाएगा। आप इसे हफ्ते में 2 बार लगा सकती हैं।

नींबू और शहद

नींबू और शहद के इस्तेमाल से भी आप ब्लीच तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आप 2 चम्मच शहद में 3-4 बूंद नींबू का रस मिक्स करें और इसे इसे चेहरे पर लगाएं, करीब 15-20 मिनट बाद साफ करें। इससे आपके चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो आ जाएगा।

ओट्स

ओट्स के इस्तेमाल से भी ब्लीच बना सकती हैं। इसके लिए आप 2 चम्मच ओट्स पाउडर लें, इसमें आप एक चम्मच दही और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर कम से कम 20 मिनट तक लगाकर रखें इसके बाद गुनगुने पानी से मुंह धो लें।

पंजाब में पकड़ा गया कुर्ताफाड़ गैंग, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *