हांगझोउ। Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 में भारत ने इतिहास रचते हुए 100 मेडल का आंकड़ा पार लिया है। भारत इस समय अंक तालिका में 100 मेडल के साथ चौथे स्थान पर जमा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशियन गेम्स 2023 में 100 मेडल पूरे होने पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साथ ही कहा कि वो 10 अक्टूबर को एशियन गेम्स में हिस्सा लेने वाले एथलीट्स से मुलाकात करेंगे। खिलाड़ियों से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि एशियाई खेलों में भारत के लिये महत्वपूर्ण उपलब्धि। मैं हमारे शानदार खिलाड़ियों को बधाई देता हूं जिनके प्रयासों से भारत ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की
भारतीय दल ने एशियाई खेलों में सौ पदक पूरे कर लिये जब महिला कबड्डी टीम ने चीनी ताइपै को शनिवार को रोमांचक फाइनल में 26.25 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। भारतीय महिला कबड्डी टीम का यह तीसरा खिताब है। पिछली बार जकार्ता में उसने रजत पदक जीता था। उसकी खिताबी जीत के साथ ही भारत ने पहली बार एशियाई खेलों में पदकों का तिहरा अंक छुआ।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि वह भारतीय दल का 10 अक्टूबर को स्वागत करेंगे । प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया ,‘‘ हर अद्भुत प्रदर्शन ने इतिहास रचा और हमारा ह्रदय गर्व से भर दिया । मैं दस अक्टूबर को हमारे एशियाई खेलों के दल का स्वागत करूंगा और खिलाड़ियों से बात करूंगा।
AAP सांसद सुशील रिंकू ने PM मोदी को दी चुनौती






