डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर के थाना नंबर-7 की जिस छोटी बारादरी मार्केट में पिछले महीने छापा मारकर स्पा सैंटर में चल रहे देहव्यापार के धंधे को बंद करवाया गया था, उसी मार्केट में खुले एक और स्पा सैंटर में खुलेआम सैक्स रैकेट का धंधा चल रहा है। इसका खुलासा युवा सवेरा के पत्रकार गुरदीप सिंह द्वारा किए गए स्टिंग आपरेशन में हुआ है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
जालंधर के पत्रकार गुरदीप सिंह ने ये खुलासा किया है। पत्रकार गुरदीप सिंह और उनकी टीम में छोटी बारादरी में चल रहे इस स्पा सैंटर में सैक्स रैकेट को अपने खुफिया कैमरे में कैद किया और फिर पुलिस औऱ नेताओं का कच्चा चिट्ठा खोला है। इस स्टिंग आपरेशन में साफ देखा जा सकता है कि स्पा सैंटर के अंदर सैक्स करने के लिए कितने पैसे मांगे जाते हैं।
स्टिंग आपरेशन में सैक्स के लिए स्पा सैंटर का कारिंदा 2000 रुपए मांगता साफ दिख रहा है। जब ग्राहक बनकर गए पत्रकार ने लड़कियां दिखाने के लिए कहा तो उक्त कारिंदे ने पांच से सात लड़कियों औऱ युवतियों को सामने पेश किया गया। स्पा सैंटर में मसाज के रेट अलग हैं और सैक्स करने के रेट अलग।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
इस स्टिंग आपरेशन से साफ हो गया है कि पुलिस की मिलीभगत से शहर के पाश इलाके अर्बन एस्टेट औऱ छोटी बारादरी में स्पा सैंटर की आड़ में सैक्स रैकेट चलाया जा रहा है। आपको बता दें कि पिछले महीने थाना-7 के एसएचओ रहे परमिंदर सिंह ने स्पा सैंटर पर छापामारकर सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था। इसके बाद एसएचओ को पुलिस कमिश्नर ने लाइन हाजिर कर दिया था। पत्रकार गुरदीप सिंह द्वारा किए गए स्टिंग आपरेशन को उनके फेसबुक पेज https://www.facebook.com/journalistgurdeep पर देखा जा सकता है।
AAP सांसद सुशील रिंकू ने PM मोदी को दी चुनौती







