डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जिला और पुलिस प्रशासन की सख्ती के बाद शहर में अवैध रूप से गोला बारूद और पटाखे जमा किए जा रहे हैं। शिकायत के बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो जरूर, लेकिन नेताओं के दबाव में अवैध रूप से जमा किए गए पटाखे के गोदाम पर बिना कोई कार्रवाई के वापस चली गई। जिससे मौके पर भारी हंगामा हुआ।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
जानकारी के मुताबिक पटेल चौक के पास पुरानी सब्जी मंडी में कुछ इमारतों में गोला बारूद और पटाखे जमा किए गए हैं। बताया जा रहा है कि ये पटाखे मिलाप चौक (लवकुश चौक) के पास स्थित एक दुकानदार के हैं। देर रात पुरानी सब्जी मंडी के बाशिंदों ने इसकी शिकायत पुलिस से की।
शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जरूर, लेकिन अवैध रूप से जमा पटाखे के गोदाम की कोई चैकिंग नहीं की। जिससे स्थानीय लोगों में भारी रोष है। लोगों ने हंगामा करते हुए कहा कि अवैध रूप से जमा किए गए पटाखे से कोई भी अप्रिय घटना हो सकता है। मौके पर पहुंची पुलिस ने न तो गोदाम की चैकिंग की और न ही संबंधित गोदाम मालिक को बुलाया।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
उधर, अवैध पटाखे के गोदाम को बचाने के लिए रात में ही कुछ नेताओं ने पुलिस पर दबाव बनाया। इसके बाद पटाखा मालिक ने पुलिस की सेवापानी की और मामला रफा दफा हो गया। इससे मोहल्ले के लोगों में भारी नाराजगी है। लोगों ने कहा है कि अगर मोहल्ले में कोई विस्फोट या अप्रिय घटना होता है कि सीधे पुलिस और जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा।
AAP सांसद सुशील रिंकू ने PM मोदी को दी चुनौती









