डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब के लुधियाना से बड़ी खबर है। लुधियाना में पिस्तौल की नोक पर बदमाशों ने स्विफ्ट कार लूट लिया। कार लूटकर लुटेरे चंडीगढ़ रोड पर फरार हो गए। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
जानकारी के मुताबिक लुधियाना के समराला चौक पर पिस्तौल की नोक पर एक व्यक्ति से स्विफ्ट कार लूट कर ले जाने का मामला सामने आया है। लुटेरे ने पहले कार के ड्राइवर को पिस्तौल दिखाकर उसे बाहर निकने के लिए कहा, जब वह बाहर आ गया तो लुटेरे कार को भगाकर चंडीगढ़ रोड की तरफ ले गया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने बताया कि जब वह श्री दरबार साहिब से वापस आ रहा था कि रास्ते में किसी कारण वह वहां रुक गया। इतने में उक्त व्यक्ति आया और उसने पिस्तौल दिखाकर उसे धमकाना शुरु कर दिया और उसकी कार भगाकर ले गया।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
पुलिस ने लुटेरे को पकड़ने के लिए तलाश शुरु कर दी है। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर रही है, जिससे कोई सुराग मिल सके। पुलिस के मुताबिक लुटेरे को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
AAP सांसद सुशील रिंकू ने PM मोदी को दी चुनौती









