Jalandhar News: जालंधर में भाजपा नेता के घर फ्रिज में ब्लास्ट, 3 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत, देखें LIVE

Daily Samvad
5 Min Read

डेली संवााद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में देर रात हुए ब्लास्ट और आगजनी में 3 मासूम समेत 6 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि प्रशासन ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। मरने वालों में घर का मालिक भी शामिल है। ये सभी भाजपा के नेता और वर्कर बताए जा रहे हैं। जबकि उनकी बुजुर्ग महिला बलबीर कौर जो घर से बाहर बैठी थी सुरक्षित बच गई है।

जालंधर के अवतार नगर में ब्लास्ट के बाद अस्पताल में रोते लोग

आगजनी में झुलस कर मरने वालों की पहचान रुचि, दीया, अक्षय, यशपाल घई और मंशा के रूप में हुई है। जबकि यशपाल का बेटा इंद्रपाल गंभीर रूप से जख्मी हो गया था, अस्पताल में उसने भी दम तोड़ दिय़ा। यह घटना जालंधर के अवतार नगर की गली नंबर 12 में हुई।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

मृतक यशपाल घई के भाई राज घई ने बताया कि उनके भाई ने अभी 7 महीने पहले ही एक नया डबल डोर रेफ्रिजरेटर (फ्रिज) खरीदा था। देर रात उसके कंप्रेसर में जोरदार धमाका हुआ और उसके बाद घर में आग लग गई। घर के भीतर बैठे उनके भाई जिनकी उम्र करीब 65 साल के करीब थी, उनका बेटा-बहू और दो बच्चियों को घर से निकलने का मौका नहीं मिला।

जालंधर के अवतार नगर में ब्लास्ट और आगजनी में मारे गए बच्चे और लोग

फ्रिज के कंप्रेसर में ब्लास्ट के बाद घर के साथ-साथ गली में भी गैस फैली हुई थी। घर में गैस के कारण इतनी भीषण आग लगी हुई थी कि फायर ब्रिगेड विभाग के कर्मचारी देर रात तक इस पर काबू पाने में लगे रहे। आगजनी की सूचना मिलते ही पहले तुरंत दो गाड़ियां मौके पर पहुंची थी, लेकिन आग काबू में न आने पर फिर और अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर बुलानी पड़ी।

ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’

फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने ही घर में घर में बुरी तरह से झुलसे लोगों को बाहर निकाला। जिसके बाद उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया। सिविल अस्पताल में डॉक्टरों ने 3 परिवार के सदस्यों को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो की हालत गंभीर देख उन्हें एक निजी अस्पताल में रेफर किया। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।

जालंधर के अवतार नगर में ब्लास्टकी खबर पाते मौके पर पहुंचे विधायक के भाई राजन अंगुराल

अवतार नगर में हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी के नेता पहुंच गए। जालंधर वेस्ट के विधायक शीतल अंगुराल के भाई राजन अंगुराल ने कहा कि जिस घर में हादसा हुआ है वह उनकी चचेरी बहन थी। वह हादसे से इतने स्तब्ध हैं कि उनके पास बोलने के लिए कोई शब्द नहीं है। राजन अंगुराल के बाद मौके पर जालंधर के MP सुशील रिंकू पहुंचे।

जालंधर के अवतार नगर में ब्लास्ट में हताहत हुए परिवार के साथ सांसद सुशील रिंकू

बुजुर्ग महिला से मिले सांसद रिंकू

सांसद सुशील रिंकू ने परिवार में बची सिर्फ एक बुजुर्ग महिला और मृतक यशपाल घई के भाई राज घई से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि परिवार की जो भी मदद हो सकती है वह करेंगे। कांग्रेस के पूर्व विधायक और जालंधर कांग्रेस के जिला प्रधान राजिंदर बेरी भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। उन्होंने भी बुजुर्ग महिला और मृतक के भाई से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्ति की।

जालंधर के अवतार नगर में ब्लास्ट की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कांग्रेस के राजिंदर बेरी

भाजपा के पुराने नेता

पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता और जालंधर के पूर्व मेयर राकेश राठौर, प्रधान सुशील शर्मा, प्रवक्ता हिक्की भी मौके पर पहुंचे और कहा कि जिस घर में यह हादसा हुआ है यह भाजपा के बहुत पुराने नेता है। उन्होंने कहा कि उन्हें फोन पर सूचना मिली थी कि घई साहब के घर पर कोई हादसा हो गया है तो वह तुरंत यहां पहुंचे।

भाजपा नेता के घर ब्लास्ट और आगजनी, 5 लोगों की मौत















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *