Punjab News: पंजाब पुलिस ने 20,979 नशा-तस्करों समेत 3003 बड़ी मछलियों को किया गिरफ़्तार, 1658 किलो हेरोइन बरामद

Daily Samvad
5 Min Read
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों पर राज्य में से नशों की समस्या पर रोक लगाने के मद्देनजऱ शुरु की गई नशों के विरुद्ध निर्णायक जंग के 15 महीने पूरे होने पर पंजाब पुलिस ने 5 जुलाई, 2022 से अब तक 3003 बड़ी मछलियों समेत 20979 नशा तस्करों को गिरफ़्तार किया है। पुलिस ने कुल 15434 एफआईआर दर्ज की हैं, जिनमें से 1864 व्यापारिक मात्रा से सम्बन्धित हैं।

आईजीपी हैडक्वाटर सुखचैन सिंह गिल, जोकि सोमवार को यहाँ एक प्रैस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे, ने बताया कि पुलिस टीमों ने राज्य भर से नशा प्रभावित इलाकों में घेराबन्दी और तलाशी मुहिम चलाकर 1510.55 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। इसके अलावा, पंजाब पुलिस की टीमों द्वारा गुजरात और महाराष्ट्र के बंदरगाहों से 147.5 किलो हेरोइन बरामद की गई है, जिसके साथ केवल 15 महीनों में हेरोइन की कुल प्रभावी रिकवरी 1658.05 किलो हो गई है।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

हेरोइन की बड़ी खेप बरामद करने के अलावा, आई.जी.पी. ने बताया कि पुलिस ने राज्य भर में से 924.29 किलो अफ़ीम, 986.06 किलो गाँजा, 470.91 क्विंटल भुक्की और 92.03 लाख गोलियाँ / कैप्सूल / टीके / शीशियाँ बरामद की हैं। पुलिस ने पिछले 15 महीनों के दौरान पकड़े गए नशा तस्करों के कब्ज़े से 15.81 करोड़ रुपए की ड्रग मनी भी बरामद की है।

उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ने इन 15 महीनों के दौरान 111 बड़े तस्करों की 88.3 करोड़ रुपए की जायदादें भी ज़ब्त की हैं। उन्होंने बताया कि जि़ला जालंधर ग्रामीण में सबसे अधिक 40.3 करोड़ रुपए की जायदादें ज़ब्त की गई हैं, इसके बाद जि़ला तरनतारन में 12.06 करोड़ रुपए की जायदादें और फिऱोज़पुर में 6.16 करोड़ रुपए की जायदादें ज़ब्त की हैं।

साप्ताहिक अपडेट देते हुए, आईजीपी ने बताया कि पिछले हफ्ते पुलिस ने 185 एफआईआरज़, जिनमें 21 व्यापारिक मामलों से सम्बन्धित हैं, दर्ज करके 260 नशा तस्करों/ सप्लायरों को गिरफ़्तार किया और उनके पास से 15.82 किलो हेरोइन, 6.13 किलो अफ़ीम, 6.38 क्विंटल भुक्की, 43388 गोलियाँ / कैप्सूल / टीके / फार्मा ओपीऑडज़ की शीशियों के अलावा 4.11 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की।

उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते एनडीपीएस मामलों में 13 अन्य पीओज़/ भगौड़ों की गिरफ़्तारी के साथ, 5 जुलाई, 2022 से पीओज़/ भगौड़ों को गिरफ़्तार करने के लिए चलाई गई विशेष मुहिम के अंतर्गत गिरफ़्तारियों की कुल संख्या अब 1111 तक पहुँच गई है। इसके अलावा आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि पंजाब पुलिस राज्य में कानून-व्यवस्था को सुधारने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही है।

ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’

आधिकारित आंकड़ों से पता चलता है कि पंजाब पुलिस ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार के सत्ता में आने के बाद 197 आतंकवादियों/ कट्टरपंथियों को गिरफ़्तार करके 31 आतंकवादी मॉड्यूलों का पर्दाफाश किया है और उनके कब्ज़े से 32 राईफलें, 222 रिवॉल्वर/ पिस्टल, 9 टिफिन इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडीज़), 10.86 किलोग्राम आरडीएक्स और अन्य विस्फोटक, 11 हैंड ग्रेनेड, डिस्पोज़्ड रॉकेट लॉन्चर की दो स्लीव्ज़, 73 ड्रोन और एक लोडेड रॉकेट प्रोपैल्ड ग्रेनेड बरामद किये हैं।

इसी तरह, एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ), जिसका गठन 6 अप्रैल, 2022 को किया गया था, ने अपने गठन से लेकर अब तक 800 गैंगस्टरों/ अपराधियों को गिरफ़्तार करके और 6 को मारकर 249 गैंगस्टरों/ अपराधी मॉड्यूलों का पर्दाफाश किया है और उनके कब्ज़े से 839 हथियार, आपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल किए गए 171 वाहन बरामद किये हैं।

जि़क्रयोग्य है कि डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी), पंजाब गौरव यादव ने सभी सीपीज़/ एसएसपीज़ को सख़्त हिदायतें दी हैं कि वह हरेक मामले, ख़ास तौर पर नशों की बरामदगी से सम्बन्धित मामलों के अगले-पिछले संबंधों की बारीकी से जांच करें, चाहे नशों की मामूली सी बरामदगी ही हुई हो।

भाजपा नेता के घर ब्लास्ट, 6 लोगों की मौत



















Share This Article
Follow:
Daily Samvad एक विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है, जहां हम देश-दुनिया, राजनीतिक विश्लेषण, प्रदेश, शिक्षा, बिज़नेस, मनोरंजन, खेल, स्वास्थ्य सहित हर क्षेत्र की ख़बरें सरल भाषा में आप तक पहुंचाते हैं। हमारा उद्देश्य है—जनता की आवाज़ बनकर निष्पक्ष पत्रकारिता को आगे बढ़ाना। डेली संवाद ऑनलाइन के महाबीर जायसवाल फाउंडर चीफ एडिटर हैं। वे राजनीति, अपराध, देश-दुनिया की खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत राजनीति की खबरों से की, जबकि उनके पास, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग से लेकर एडिटर तक 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव है। वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री गजेंद्र शेखावत के Media Consultant भी रहे हैं। उन्होंने इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन, बीए और एमए की डिग्री हासिल की है। संपर्क नंबर: +91-98881-90945 ईमेल: mmmmediahouse@gmail.com
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *