Robot: रोबोटो की बिक्री में बढ़ोतरी, एक साल में 48% बढ़ी सर्विस

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Robot: विज्ञान ने इतनी तरीक़ी की कि रोबोट का अविष्कार किया। और अब रोबोट का इस्तामल भी बहुत ज्यादा हो रहा है, ज्यादातर रोबोटो का इस्तेमाल घर की साफ़ सफाई और अन्य कामो के लिए किया जाता है। दुनिया में रोबोटो की संख्या 30 लाख से भी अधिक है।

पूरी दुनिया में साल 2022 में 1.58 लाख सर्विस रोबोट खरीद गए। वैश्विक लिहाज से यह संख्या भले कम लगे, लेकिन मांग तेजी से बढ़ रही है। 2021 के मुकाबले इस बार 48 प्रतिशत वृद्धि हुई है। इसकी सबसे बड़ी वजह विभिन्न कामों के लिए स्टाफ की कमी को बताया गया है।

इस कमी को काफी हद तक ऑटोमेटेड सर्विस रोबोट पूरा कर रहे हैं। इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रोबोटिक्स की अध्यक्ष मरीना बिल ने कहा, सर्विस रोबोट उद्योग बहुत तेजी से बढ़ रहा है।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

फेडरेशन ने करीब 1,000 ऐसे क्षेत्रों की पहचान की है, जहां यह रोबोट काम आ सकते हैं। यह क्षेत्र दुनिया के लगभग सभी क्षेत्रों में मौजूद हैं। बिक्री के यह आंकड़े 239 कंपनियों के सैंपल डाटा के आधार पर तैयार करवाए गए हैं। कुछ वर्षों से चिकित्सा क्षेत्र में रोबोटिक्स का उपयोग काफी बढ़ा है।

हालांकि फेडरेशन के अनुसार यहां रोबोट्स की मांग में 4 प्रतिशत गिरावट आई और कुल 9,300 रोबोट ही बेचे गए। सर्जरी में उपयोगी रोबोट्स की मांग 5 प्रतिशत बढ़ी, इनकी कुल 4,900 बिक्री हुई। मरीजों के पुनर्वास और नॉन-इन्वेसिव (गैर-चीरफाड़ संबंधित) कामों के लिए बने महज 3,200 रोबोट्स बिके, इनमें 16 प्रतिशत गिरावट आई।

घरों में फर्श साफ करने के लिए सबसे ज्यादा मांग

फेडरेशन के अनुसार 2022 में उपभोक्ता उपयोग के लिए 51 लाख रोबोट्स बेचे गए। इनमें सबसे ज्यादा 49 लाख घरेलू उपयोग के लिए बने थे। 28 लाख रोबोट्स तो केवल घरों के फर्श साफ करने के लिए खरीदे गए। यह वैक्यूम युक्त रोबोट काफी समय से अपनी जगह बना रहे हैं।

ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’

लॉन में घास काटने वाले 11 लाख रोबोट और पढ़ाई व बातचीत में काम आने वाले 1.57 लाख रोबोट लोगों ने साल भर में खरीदे, इनमें पढ़ाई करवाने वाले रोबोट दो-तिहाई थे।

इन क्षेत्रों में सबसे ज्यादा रोबोट पहुंचे

24,500 रोबोट होटल व यात्रा पर्यटन से जुड़े क्षेत्र में बेचने का दावा फेडरेशन ने किया, यहां सबसे ज्यादा 125% वृद्धि हुई। यह मोबाइल गाइडेंस, सूचना देने टेलीप्रजेंस सेवाओं में काम आ रहे हैं। 8,000 रोबोट खेती से जुड़े काम के लिए बेचे गए, इनमें 18 प्रतिशत वृद्धि हुई।

5,800 रोबोट पशुपालन से जुड़े कामों के लिए बेचे गए, इनमें 9 प्रतिशत वृद्धि हुई है। यह तबेले या खलिहान की सफाई और दूध निकालने में ऑटोमेशन की वजह से संभव हुआ। 6,900 रोबोट सफाई से जुड़े काम के लिए बिके, इनमें 8 प्रतिशत की सालाना वृद्धि हुई। इनमें फर्श साफ करने वाले सबसे ज्यादा 4,900 रोबोट्स थे।

रोबोट का जन्म कब हुआ?

रोबोट का अविष्कार सन 1926 में किसी चेक स्पिनर ने किया था। उसने एक स्वचालन कोष्ठक को बनाया था जो खराब गति को ठीक करने के लिए स्वचालित रूप से काम करता था।

नीटू शटरांवाला का बड़ा चैलेंज, कहा – जालंधर का मैं बनूंगा मेयर, नहीं तो मुंह नहीं दिखाऊंगा…















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *