डेली संवाद, जालंधर। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत मान के जन्म दिवस पर स्थानीय विरसा विहार में एक रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया जिसमें जालंधर से लोकसभा सदस्य सुशील कुमार रिंकू ने खून दान किया। खून दान के महत्व पर बोलते हुए रिंकू ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दूसरा दान नहीं क्योंकि यह जिंदगी व मौत से जूझ रहे मरीजों की कीमती जानें बचा सकता है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
उन्होंने कहा कि उन्हें अत्यंत खुशी है कि उन्हें मुख्यमंत्री के जन्म दिवस पर आयोजित इस खूनदान कैंप में शिरकत करने का मौका मिला। सांसद ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाबी को फिर से तरक्की की राह पर अग्रसर करने के लिए दिन-रात एक कर रहे हैं और उनकी सूझबूझ, निष्ठा व कर्मठता किसी से छिपी नहीं है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
उन्होंने आगे कहा कि सीएम हमेशा ही पंजाब और पंजाबियों के लिए सोचते हैं और दिन-रात राज्य की खुशहाली के लिए काम कर रहे हैं।

सुशील रिंकू ने कहा कि पंजाब को इससे बेहतर सीएम पहले कभी नहीं मिला और पंजाबियों के सहयोग से वह लगातार राज्य की उन्नति के लिए नई इबारतें लिख रहे हैं। इसलिए हम सबको भी मिलकर उनका सहयोग और हौसलावजाई करते रहना चाहिए।
नीटू शटरांवाला का बड़ा चैलेंज, कहा – जालंधर का मैं बनूंगा मेयर, नहीं तो मुंह नहीं दिखाऊंगा…






