डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: केंद्रीय कैबिनेट द्वारा फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूरी केंद्र सरकार को धन्यवाद करते भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह नैनेवाल ने कहा कि यह भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बड़ा तोहफा है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
त्योहारों से पहले हाड़ी की फसल पर एमएसपी बढ़ाने का फैसला किसानों को आत्मनिर्भर बनाने का काम करेगा। न्यूनतम समर्थन मूल्य में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी मसूर दाल के लिए 425 रुपये प्रति क्विंटल, रेपसीड और सरसों के लिए 200 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से मंजूरी दी गई है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
गेहूं और कुसुम के लिए 150 रुपये प्रति क्विंटल और जौ और चने के लिए क्रमवार 115 रुपये प्रति क्विंटल और 105 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है। नैनेवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार किसानों और पंजाबियों की सच्ची हमदर्द सरकार है, जो खेतीबाड़ी को लाभ का धंधा बनाने के लिए यत्नशील है।
नीटू शटरांवाला का बड़ा चैलेंज, कहा – जालंधर का मैं बनूंगा मेयर, नहीं तो मुंह नहीं दिखाऊंगा…






