Jalandhar News: कमिश्नरेट पुलिस ने कई नए हथियार लाइसेंस धारकों के आवेदन पत्रों को किया खारिज, जाने वजह

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर पुलिस ने असला रखने के शौकीन लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है, जिसके चलते अब नया असला लाइसैंस बनवाना आसान नहीं होगा। खास बातचीत के दौरान डी. सी.पी. लॉ एंड ऑर्डर अंकुर गुप्ता ने बताया कि नया असला लाइसैंस बनवाने के चाहवान पहले असला ब्रांच से असला फॉर्म लेकर लाइसैंस के लिए आवेदन करते थे, जिसके बाद वे अपने सभी दस्तावेज पूरे करते थे और कई सिफारिशों के बाद उन्हें अपना लाइसेंस मिल जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल के आदेशानुसार अब पुलिस ने असला लाइसैंस बनवाने के शौकीन लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अगर कोई भी व्यक्ति जो असला लाइसैंस बनवाना चाहता है, वह नए लाइसैंस के लिए आवेदन करता है, तो दस्तावेज पूरे होने के बाद, पुलिस असलाधारक की जांच के पीछे उसके काम की भी जांच करेगी। पुलिस जांच में पता चला है कि कई लोग अपने काम को बढ़ा-चढ़ाकर बताते हैं जबकि हकीकत में वे उक्त काम नहीं करते।

ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’

उन्होंने कहा कि अब असला मालिक के घर के अलावा उसके कामकाज की भी गंभीरता से जांच की जाएगी, जिसके बाद उसके इनकम टैक्स की रिर्टन को भी देखा जाएगा कि असला लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की वार्षिक आय क्या है और उसका टर्नओवर कितना है, जिसके बाद उक्त व्यक्ति को व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

इसमें उनसे असलहा लाइसैंस लेने का कारण पूछा जाएगा। इसके बाद पुलिस कमिश्नरेट तय करेगा कि उक्त व्यक्ति को गोला-बारूद की जरूरत है या नहीं। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में कमिश्नरेट पुलिस ने कई नए हथियार लाइसेंस धारकों के आवेदन पत्रों को खारिज कर दिया है, जिन्हें असला की आवश्यकता नहीं है।

AAP नेता को जान से मारने की धमकी, देह व्य़ापार के अड्डे का किया था विरोध















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *