डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई. टी. ओ ने आज लोक निर्माण विभाग के सचिव प्रियांक भारती और विभाग के मुख्य इंजीनियरों के साथ मीटिंग करके विभाग के कामों की विस्तृत समीक्षा की।
मीटिंग के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने मंत्री हरभजन सिंह ई. टी. ओ को अवगत करवाया कि ज्यादातर प्रशासकीय मंजूरियां पहले ही जारी की जा चुकी हैं और कामों की अवार्ड प्रक्रिया जारी है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
लोक निर्माण मंत्री ने अधिकारियों को कामों की अलाटमैंट को जल्दी से जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए जिससे सर्दियों के मौसम की शुरुआत से पहले कोलतार डालने के कामों को मुकम्मल किया जा सके। लोक निर्माण मंत्री ने विभाग के प्रशासनिक कामकाज में सुधार के लिए अधिकारियों की अनुपलब्धता के दौरान लिंक अफ़सर रखने के प्रस्ताव पर भी सहमति जतायी।
ये भी पढ़ें: जालंधर में खुलेआम चलता है दड़ा सट्टा, पुलिस और नेता को जाता है ‘हफ्ता’
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा राज्य के विकास को बढ़ावा देने की वचनबद्धता को दोहराते हुए हरभजन सिंह ई. टी. ओ ने मुख्य इंजीनियरों को अपने स्तर पर लगातार कामों की प्रगति और गुणवत्ता की समीक्षा करते रहने की सलाह दी। मीटिंग में मुख्य इंजनियरों में रवि चावला, विजय चोपड़ा, गगनदीप सिंह, परम ज्योति अरोड़ा, और सुपरडैंट इंजीनियर और लोक निर्माण विभाग के सीनियर अधिकारी उपस्थित थे।
युवती ने किया हंगामा, व्यक्ति पर लगाए गंभीर आरोप, देखें






