Raid In Spa Centre: Spa Center की आड़ में चल रहे गंदे धंधे पर पुलिस की Raid, विदेशी लड़कियों समेत 18 गिरफ्तार

Daily Samvad
2 Min Read
Raid In Spa Center

डेली संवाद, अमृतसर। Raid In Spa Centre: स्पा सेंटर (Spa Centre) के आड़ में चल रहे देह व्यापार के धंधे का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने अमृतसर में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अमृतसर के रणजीत एवेन्यू स्थित डी-ब्लॉक में फर्स्ट केयर स्पा सैंटर में रेड की है।

पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि यहां थाईलैंड से लड़कियों को लाकर स्पा सेंटर के मसाज के नाम पर देह व्यापार करवाया जा रहा है। जिसके बाद थाना रणजीत एवेन्यू की पुलिस ने छापेमारी की और 19 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर 18 को मौके पर गिरफ्तार किया।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

बता दे की इनमें 4 विदेशी व 3 देसी लड़कियों के साथ स्पा सैंटर का मैनेजर व 10 ग्राहक शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कुलजिंदर सिंह, जतिन धारनी, जसकरन सिंह, संयम, सुनील मसीह, आकाशदीप सिंह, जतिंद्र सिंह, दानिशदीप सिंह, प्रताप सिंह शामिल है।

ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’

इसके साथ ही अंग्रेज सिंह, सागरदीप सिंह के अतिरिक्त लड़कियों में सिनचाई, नातिया, चंतिमा, कान्यापथ, राधा, परमिंद्र कौर व सुमनजीत कौर शामिल हैं। वहीं स्पा सैंटर का मालिक मनदीप सिंह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

महिला के साथ तांत्रिक ने ये क्या कर डाला?














Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *