Innocent Hearts: इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों में विजयदशमी पर्व की धूम

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Innocent Hearts: इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड, नूरपुर तथा कपूरथला रोड) में विजयदशमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया। बच्चों को रामलीला का मंचन पपेट शो द्वारा दिखाया गया, जिसमें रामायण के विभिन्न पात्रों का बख़ूबी मंचन किया गया।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

कुछ बच्चे श्रीराम, लक्ष्मण, माता सीता एवं हनुमान का चरित्र अभिनय करने के लिए उन्हीं की तरह वेशभूषा धारण करके भी आए। चौथी व पाँचवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने नाट्य रूपांतरण द्वारा रावण मेघनाथ व कुंभकर्ण के किरदारों को बख़ूबी निभाया तथा युद्ध द्वारा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन भी किया गया।

इसमें बच्चों ने विजयदशमी पर्व, रावण दहन पर कविताएँ प्रस्तुत की तथा इस पर्व को मनाने का महत्व भी समझा। विद्यार्थियों ने नृत्य नाटिका द्वारा राम भरत मिलाप तथा राम -रावण युद्ध के अंश प्रस्तुत किए। सभी किरदारों को निभाते हुए बच्चों का उत्साह देखने लायक था।

ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’

रामलीला के आखिरी दिन अध्यापिकाओं ने बच्चों को रामायण के पात्रों का वेश धारण कर नृत्य-नाटिका के द्वारा प्रत्येक पात्र के चरित्र को जीवंत रूप देते हुए उनसे मिलने वाली शिक्षाओं को अपने जीवन में आत्मसात् करने के लिए कहा। कक्षा में अध्यापिकाओं ने बच्चों को समझाया कि विजयदशमी का त्यौहार हमें बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देता है।

उन्होंने बच्चों को मर्यादापुरुषोत्तम श्री राम के आदर्श, उनके चरित्र को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। डिप्टी डायरेक्टर कल्चरल अफेयर्स शर्मिला नाकरा ने बताया कि विद्यालय में सभी प्रकार के त्योहारों को मनाने का उद्देश्य है कि बच्चों को अपने देश की संस्कृति की जानकारी देना व प्रत्येक धर्म के प्रति आदर व सम्मान भाव बनाए रखना है।

महिला के साथ तांत्रिक ने ये क्या कर डाला?

Beware of Tantrik। तांत्रिकों से सावधान, महिला के साथ तांत्रिक ने ये क्या कर डाला? Daily Samvad










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *