डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर है। जालंधर में अभी अभी चार ड्रग तस्करों को पुलिस ने काबू किया है। इनके पास से 100 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 50 लाख रुपए बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
जानकारी के मुताबिक स्पेशल टास्क फोर्स जालंधर रेंज की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बीएमसी चौक के पास खड़ी एक स्विफ्ट कार को घेर लिया। इसमें चार लोग सवार थे। एसटीएफ की टीम ने चारों को बाहर निकाल कर तलाशी ली। इसके बाद कार के डैशबोर्ड से 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
स्पेशल टास्क फोर्स जालंधर रेंज एएसआई परमिंदर सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर बीएमसी चौक के पास कार नंबर PB-08-FC-9547 की तलाशी ली गई। कार के डैशबोर्ड से 100 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
कार से जिन चार लोगों को पुलिस ने काबू किया गया है, उनके नाम वरिंदर सिंह, पुनीत शर्मा, परगट सिंह और करण हैं, जो जालंधर के ही रहने वाले हैं। एएसआई परमिंदर सिंह ने बताया कि पकड़ी गई हेरोइन की मार्केट वैल्यू करीब 50 लाख रुपए है। उन्होंने कहा कि चारों से पुलिस टीम पूछताछ कर रही है।
कुत्तों ने ली ‘बाघ बकरी’ चाय कंपनी के मालिक की जान






