Punjab News: पंजाब में AAP विधायक ने डीसी के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए SSP को लिखा पत्र, कहा- DC ने मुझे अपमानित किया

Daily Samvad
3 Min Read
AAP

डेली संवाद, बठिंडा। Punjab News: पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है। पंजाब के बठिंडा के डीसी के खिलाफ सत्ताधारी AAP के विधायक ने एसएसपी को पत्र लिख कर केस दर्ज करने को कहा है। मामला डीसी द्वारा विधायक को अपमानित करने से जुड़ा है। डीसी द्वारा अपमानित किए जाने के बाद विधायक ने ये पत्र पुलिस अधिकारी को लिखा है।

जानकारी के मुताबिक पंजाब के बठिंडा देहाती से AAP के विधायक अमित रतन कोटफत्ता ने बठिंडा के SSP को पत्र लिखकर डिप्टी कमिश्नर यानि DC के खिलाफ मामला दर्ज करने को कहा है। MLA का तर्क था कि कृषि विभाग द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम व किसान मेला आयोजित किया गया, जिसमें विधायक अमित रतन को अनदेखा कर उन्हें अपमानित किया गया। इसमें कृषि विभाग के जिला अधिकारी भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

AAP विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार ने लोगों की सेवा करने की सौगंध खाई थी और शहीद भगत सिंह, बाबा साहिब डा. भीम राव अंबेदकर को आदर्श माना था। बावजूद इसके जिला प्रशासन अनुसूचित जाति से जुड़े लोगों को अपमानित कर रहा है जिसमें डीसी बठिंडा शौकत अहमद का अहम रोल है।

विधायक अपने क्षेत्र में लोगों की बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं। कुछ दिन पहले बठिंडा के डीसी ने बाबा साहिब की फोटो के नीचे बैठकर दलित वर्ग के लोगों के साथ भेदभाव किया था। अपने पत्र में उन्होंने लिखा कि पंजाब में 38 प्रतिशत जनसंख्या अनुसूचित जाति से संबंध रखती है और इस भाईचारे ने पंजाब की सरकार बनाने में अहम रोल अदा किया।

ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’

जिला प्रशासनिक अधिकारी एससी भाईचारे के साथ भेदभाव कर रहे है जिससे उनके मान-सम्मान को ठेस पहुंची। विधायक अमित रतन ने डीसी बठिंडा शौकत अहमद के खिलाफ मान सम्मान को ठेस पहुंचाने संबंधी एसएसपी बठिंडा को लिखती पत्र दिया है व इसकी कॉपी मुख्यमंत्री भगवंत मान को भी भेजी गई है।

उधर, डिप्टी कमिशनर बठिंडा शौकत अहमद परे का कहना है कि विधायक द्वारा शिकायत देने पर कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि उनके विरुद्ध संगीन आरोपों के तहत मामला दर्ज है। सरकार का फैसला है कि जो भी पार्टी का पदाधिकारी या विधायक जिस पर मामला दर्ज हो, उसे सरकारी कार्यक्रम में बुलाना मुनासिव नहीं।

कुत्तों ने ली ‘बाघ बकरी’ चाय कंपनी के मालिक की जान















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *