डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: इस समय की बड़ी खबर जालंधर से सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर में एक युवक का सरेआम किडनैप कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि पहले युवक के साथ जमकर मारपीट की गई और बाद में उसको गाड़ी में बैठा अपने साथ ले गया।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जालंधर में मॉडल टाउन से सटे मीठापुर रोड के पास एक बर्गर की रेहड़ी लगाने वाले को कुछ अज्ञात युवकों ने पहले तो उसके साथ जमकर मारपीट की गई और फिर बाद में जबरदस्ती उसको अपनी गाड़ी में बैठाकर अपने साथ ले गए।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। पीड़ित युवक की पहचान प्रकाश के रूप में हुई है जोकि मूल रूप से नेपाल का रहने वाला बताया जा रहा है। प्रकाश की मां ने बताया कि वह कही गई हुई थी और जब वापिस लौटी तो कुछ युवकों द्वारा उसके बेटे के साथ मारपीट की जा रही थी।
जब वह अपने बेटे को बचाने पहुंची तो उसके साथ भी आरोपियों द्वारा मारपीट की गई। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है वहीं पुलिस ने युवक की फोटो सर्कुलेट कर तलाश शुरू कर गई है।
पुलिस थाने में VIP ट्रीटमेंट, महिला ने लगाए बड़े आरोप, देखें…






