Suella Braverman Sacked: जाने क्यों ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को किया बर्खास्त

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, लंदन। Suella Braverman Sacked: ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने अपने सबसे वरिष्ठ मंत्रियों में से एक, आंतरिक मंत्री सुएला ब्रेवरमैन (Suella Braverman) को बर्खास्त कर दिया है। भारतीय मूल की सुएला पिछले कुछ समय से एक लेख को लेकर विवादों में थीं, जिसमें उन्होंने लंदन पुलिस पर फिलिस्तीन समर्थक होने का आरोप लगाया था।

ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते शनिवार को लंदन में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन हुआ था, जिसमें पुलिस ने जिस तरह से प्रदर्शन को रोका उससे सुएला नाराज थीं। अपने एक लेख में उन्होंने फिलिस्तीन समर्थक विरोध प्रदर्शन को दबाने के लिए लंदन पुलिस के तरीकों पर हमला करते हुए ऋषि सुनक पर निशाना साधा था।

सुएला ब्रेवरमैन समलैंगिंक और होमलेस लोगों को लेकर भी विवादित बयान देती रही हैं। उन्होंने कुछ दिनों पहले कहा था कि होमलेस होना आज के समय लाइफस्टाइल का विकल्प बन चुका है। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि ब्रिटेन में शरण चाहने वाले लोग समलैंगिक होने का नाटक कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

हालांकि वह पाकिस्तानियों पर भी हमले से दूर नहीं रही हैं। कुछ दिनों पहले महिलाओं के खिलाफ होने वाले अत्याचारों में उन्होंने ब्रिटिश पाकिस्तानियों की संलिप्तता बताई थी। ऋषि सुनक से पहले लिज ट्रस कुछ दिनों के लिए प्रधानमंत्री थीं। उनके कार्यकाल में भी सुएला गृह मंत्री थीं। तब वह भारतीयों को लेकर अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में आ गई थीं।

धीरेंद्र शास्त्री या जया किशोरी कौन कितना है पढ़ा-लिखा और सबसे अमीर, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *