Viral Video: मंत्री के बेटे का स्टिंग, 500 करोड़ की लेनदेन की VIDEO वायरल, देखें

Daily Samvad
3 Min Read

ग्वालियर। Viral Video: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बीच एक मंत्री के बेटे की वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में मंत्री का बेटा 500 करोड़ रुपए की बात करते दिख रहा है। मामला भाजपा के सीनियर नेता और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे का है। तोमर दिमनी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी हैं।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

केंद्रीय मंत्री व भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र तोमर के बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर का करोड़ों रुपये के लेनदेन का एक और वीडियो सोमवार को कथित तौर पर इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। वायर वीडियो में देवेंद्र 500 करोड़ रुपये की बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर के वीडियो पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री चुप क्यों हैं। उन्होंने कहा कि इस वीडियो की सत्यता की जांच होनी चाहिए और चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान भी लेनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’

उन्होंने केंद्रीय जांच एजेंसियों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि आयकर, ईडी, सीबीआइ जैसी जांच एजेंसियां का इस मामले पर कार्रवाई न करना अपने आप में सवाल है। उन्होंने जांच पूरी होने तक नरेंद्र सिंह तोमर को बर्खास्त करने की भी मांग की।

कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया VIDEO

एक्स पर अपने आधिकारिक अकाउंट से वीडियो पोस्ट करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस ने लिखा है, केंद्रीय मंत्री के बेटे देवेंद्र तोमर का एक और वीडियो वायरल। मंत्री पुत्र इस बार 500 करोड़ की डील करते नजर आ रहे हैं। मोदी जी, पूरा मध्य प्रदेश निगलना है?

भाजपा ने बताया फेक

वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने इस वीडियो को फेक बताते हुए कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने इस वीडियो को कांग्रेस का चुनावी हथकंडा करार देते हुए कहा कि पार्टी के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए फर्जी वीडियो जारी कर रही है।

उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत की गई है और वीडियो की जांच की जा रही है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी खुद भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी है। कांग्रेस की 15 महीने की सरकार में 281 करोड़ नकद जब्त किए गए थे।

धीरेंद्र शास्त्री या जया किशोरी कौन कितना है पढ़ा-लिखा और सबसे अमीर, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *